
महाराष्ट्र के नागपुर में हुई हिंसा के मामले में 1250 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया जा चुका है. मास्टरमाइंड की गिरफ्तारी हो चुकी है.
17 मार्च को नागपुर में हुई हिंसा के बाद पुलिस अलर्ट मोड पर है. महाराष्ट्र की देवेंद्र फडणवीस सरकार ने जोर दिया को इस हिंसा के पीछे के दोषियों को छोड़ा नहीं जाएगा. इस बीच पुलिस ने हिंसा के मास्टरमाइंड फहीम शमीम खान को गिरफ्तार किया. इस पर हिंसा को भड़काने का आरोप है. वहीं, महाराष्ट्र का सियासी पारा बढ़ाने वाले औरंगजेब विवाद पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की भी प्रतिक्रिया सामने आई. पढ़ें अब तक की दस बड़ी बातें.
1. विधानसभा में CM फडणवीस का बयान
सीएम देवेंद्र फडणवीस ने विधानसभा में कहा कि हिंसा के पीछे के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने कहा कि अगर वो कब्र में छुपे होंगे तो वहां से भी खोजकर निकाला जाएगा. उन्होंने कहा कि जानबूझकर ये अफवाह फैलाई गई कि आयत वाली चादर को जलाया गया. जबकि ऐसा नहीं हुआ.
2. RSS ने औरंगजेब विवाद पर क्या कहा?
औरंगजेब विवाद पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने बुधवार (19 मार्च) को पहली प्रतिक्रिया दी. RSS के प्रचार प्रमुख सुनील आंबेडकर ने कहा कि औरंगजेब की आज कोई प्रासंगिकता नहीं है. इसके साथ ही कहा कि हिंसा समाज के लिए ठीक नहीं.
3. RSS के बयान का स्वागत
महाराष्ट्र के विपक्षी दल शिवसेना (यूबीटी) और एनसीपी (एसपी) ने आरएसएस के बयान का स्वागत किया. उद्धव गुट के सांसद अरविंद और शरद पवार गुट के विधायक जितेंद्र आव्हाड ने कहा कि देर से ही सही लेकिन आरएसएस का बयान सही है. हम इसका स्वागत करते हैं.
4. मास्टरमाइंड की गिरफ्तारी
पुलिस ने नागपुर हिंसा के बाद से फरार चल रहे फहीम शमीम अहमद को गिरफ्तार कर लिया. 21 मार्च तक कोर्ट ने उसे कस्टडी में भेज दिया. माइनॉरिटी डेमोक्रेटिक पार्टी (एमडीपी) के नेता फहीम खान के नेतृत्व में 50 से 60 लोगों का एक समूह सोमवार को गणेशपेठ पुलिस थाने के बाहर अवैध रूप से इकट्ठा हुआ था. आरोप है कि उसने दंगा भड़काने के उद्देश्य भीड़ को जमा किया.
5. 1250 लोगों के खिलाफ एफआईआर
नागपुर हिंसा मामले में अभी तक 1250 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है. पुलिस ने हिंसा के मामले में अब तक 100 से 200 लोगों की पहचान भी की है. पुलिस सीसीटीव फुजेट खंगाल रही है.
6. विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का सरेंडर
बुधवार को विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के आठ कार्यकर्ताओं ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया. सरेंडर करने के बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर दिया. इसके कुछ घंटों बाद उन्हें जमानत भी मिल गई. इन कार्यकर्ताओं के खिलाफ औरंगजेब की कब्र के विवाद मामले में एफआईआर दर्ज की गई थी.
. महिला पुलिसकर्मी को निर्वस्त्र करने की कोशिश
नागपुर हिंसा मामले पुलिस ने बताया कि उप्रदवियों ने महिला कॉन्सटेबल को छूने की कोशिश की. भीड़ ने पुलिसकर्मी को निर्वस्त्र करने की भी कोशिश की. पुलिस के मुताबिक, कॉन्सटेबल की तरफ भीड़ ने आपत्तिजनक इशारे किए और अश्लील टिप्पणियां की.
8. विपक्ष का हमला
नागपुर हिंसा को लेकर विपक्ष का हमला जारी है. शिवसेना (यूबीटी) के नेता आदित्य ठाकरे ने कहा कि ये बहुत ही दुख की बात है कि लॉ एंड ऑर्डर पुलिस के साथ में नहीं है. कानून-व्यवस्था मुख्यमंत्री के पास है जो विफल रहा है. उन्होंने कहा कि अगर कानून और व्यवस्था पुलिस के हाथ में होती तो ये घटनाएं नहीं होतीं.
9. भालदारपुरा में सर्च ऑपरेशन
नागपुर पुलिस के डीसीपी राहुल मदने ने बताया कि भालदारपुरा इलाके में सर्च ऑपरेश चलाया गया. उन्होंने कहा कि पुलिस ने उन घरों को चिह्नित कर लिया है जहां से हिंसा वाले दिन पुलिस के ऊपर पत्थरवाजी की गई थी.
10. नागपुर के पुलिस कमिश्नर ने क्या कहा?
नागपुर पुलिस कमिश्नर डॉ रवींद्र सिंघल ने बताया कि अब स्थिति शांतिपूर्ण है. उन्होंने कहा कि हम लोगों से मुलाकात कर रहे हैं और जांच में मदद मिल रही है. उन्होंने बताया कि हम इस बात का भी जायजा ले रहे हैं कि सीसीटीवी कैमरे कैसे क्षतिग्रस्त हुए.