Rishabh Pant पर BCCI ने ठोका 24 लाख रुपये का जुर्माना, LSG की पूरी टीम भी नहीं बच पाई

लखनऊ सुपर जायंट्स को मुंबई इंडियंस के हाथों वानखेड़े स्टेडियम में रविवार को 54 रन से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच के बाद लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत को एक और झटका लगा। बीसीसीआई ने पंत पर 24 लाख रुपये का जुर्माना ठोका।

यह जुर्माना उन पर लखनऊ टीम के स्लो ओवर रेच के चलते लगाया गया, जो इस सीजन में उनकी टीम का दूसरा उल्लंघन रहा। वहीं, उनकी टीम को छह लाख रुपये या मैच फीस का 25 प्रतिशत देना होगा।

Rishabh Pant पर लगा 24 लाख का जुर्माना
दरअसल, लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant Fined) पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने रविवार को धीमी ओवर गति के कारण 24 लाख रुपये का जुर्माना ठोका।

मुंबई इंडियंस के खिलाफ वानखेड़े में खेले गए मैच में लखनऊ को 54 रनों से करारी शिकस्त मिली थी। इस मैच के बाद लखनऊ की टीम 10 मैच में से पांच में मिली जीत के बाद अंक तालिका पर छठे पायदान पर -0.325 नेट रन रेट के साथ है।

मुंबई के हाथों मिली हार के बाद आईपीएल ने पंत पर फाइन की जानकारी देते हुए बयान जारी किया, जिसमें बताया गया कि स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज पर दूसरी बार धीमी ओवर गति के कारण जुर्माना ठोका गया है। वहीं, उनकी टीम को छह लाख रुपये या मैच फीस का 25 प्रतिशत देना होगा।

आईपीएल ने अपने बयान में लिखा,

“चूंकि यह आईपीएल की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के तहत उनकी टीम का सीजन का दूसरा अपराध था, जो न्यूनतम ओवर-रेट अपराधों से संबंधित है, इसलिए पंत पर 24 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया। इम्पैक्ट प्लेयर सहित प्लेइंग इलेवन के बाकी सदस्यों पर या तो छह लाख रुपये या उनकी संबंधित मैच फीस का 25 प्रतिशत, जो भी कम हो, जुर्माना लगाया जाएगा।”

MI Vs LSG: मुंबई की पांचवीं जीत
मुंबई इंडियंस ने लखनऊ सुपर जायंट्स को आीपीएल 2025 के 45वें मैच में मात दी। यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। मैच में पहले बैटिंग करते हुए मुंबई की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 215 रन का स्कोर खड़ा किया। मुंबई के लिए रयान रिकेल्टन ने 58 रन की पारी खेली। उनके अलावा सूर्यकुमार यादव ने 54 रन की पारी खेली।

इसके जवाब में लखनऊ की टीम 20 ओवर के खेल में 161 रन ही बना सकी। मैच में सबसे ज्यादा रन (35) आयुष के बल्ले से निकले। इस तरह मुंबई ने लखनऊ को 54 रन से हराकर मौजूदा सीजन में अपनी पांचवीं जीत दर्ज की।

Related Articles

Back to top button