ऋषभ पंत ने रेड बॉल फॉर्मेट में खेली जा रही दिलीप ट्रॉफी में टी20 जैसी बैटिंग करते हुए अर्धशतक जड़ दिया. इस अर्धशतक के साथ पंत का पुराना अंदाज नजर आया.
इन दिनों खेली जा रही दिलीप ट्रॉफी में भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने टी20 जैसी बैटिंग करते हुए ताबड़तोड़ अर्धशतक जड़ दिया. टूर्नामेंट में पंत इंडिया ‘बी’ के लिए खेल रहे हैं. मुकाबले की पहली पारी में पंत जल्दी आउट हो गए थे, लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने कमाल करते हुए काफी तेजी से रन बनाए. पंत का वही पुराना अंदाज देखने को मिला जिसके लिए उन्हें जाना जाता है.
पहली पारी में 10 गेंदों में 07 रन बनाकर आउट होने वाले ऋषभ पंत ने दूसरी पारी में 47 गेंदों में 9 चौके और 2 छक्कों की मदद से 61 रन बनाए. इस दौरान विकेटकीपर बल्लेबाज ने अपना अर्धशतक सिर्फ 34 गेंदों में पूरा किया. अक्सर टी20 क्रिकेट में बल्लेबाज इतनी गेंदों में अर्धशतक पूरा करते हैं, लेकिन पंत ने टेस्ट फॉर्मेट में खेली जा रही दिलीप ट्रॉफी में ही ऐसा कर दिया.
बता दें कि पंत को टेस्ट क्रिकेट में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने के लिए जाना जाता है. उन्होंने कई मौकों पर टेस्ट क्रिकेट में तेज तर्रार पारियां खेली हैं. अब दिलीप ट्रॉफी में भी पंत का वहीं अंदाज देखने को मिला. 19 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली 2 मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले पंत का यह रूप टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर है.
पंत ने टीम इंडिया के लिए आखिरी टेस्ट दिसंबर 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था. इसके बाद पंत कार एक्सीडेंट में गंभीर रूप से घायल हो गए थे. हालांकि पंत टीम के लिए व्हाइट बॉल क्रिकेट में वापसी कर चुके हैं, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में उनकी वापसी अभी बाकी है.
अब तक ऐसा रहा पंत का टेस्ट करियर
भारत के लिए 2018 में टेस्ट डेब्यू करने वाले ऋषभ पंत ने अब तक अपने करियर में 33 टेस्ट मैच खेल लिए हैं. इन मैचों की 56 पारियों में उन्होंने 43.67 की औसत से 2271 रन बना लिए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 5 शतक और 11 अर्धशतक निकल चुके हैं, जिसमें उनका हाई स्कोर 159* रनों का रहा है.