हरियाणा चुनाव को लेकर कांग्रेस की एक समीक्षा बैठक के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि पूरे चुनाव में पार्टी का हित दूसरे नंबर पर रहा और नेताओं का हित हावी सुत्रो ने बताया की चुनाव परिणामों की जांच के लिए काग्रेस की तरफ से फैक्ट फाइंडिंग कमेंटी बनाई जाएगी, जिसकी घोषणा जल्द ही की जाएगी…
हरियाणा विधानसभा चुनाव में मिली शिकस्त के बाद कांग्रेश में समीक्षा का दौर चल रहा है, हरियाणा में मिली हार के बाद आज कांग्रेस नेतृत्व ने राज्य के नेताओं के संग पहली अहम बैठक की. यह बैठक पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर हुई जिसमें नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी भी शामिल हुए, बैठक में संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष उदय भान, भूपेंद्र सिंह हुड्डा, प्रभारी दीपक बाबरिया, हरियाणा पर्यवेक्षक अशोक गहलोत, अजय माकन, प्रताप सिंह बाजवा को भी बुलाया गया था. सूत्रों के मुताबिक, बैठक के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि चुनाव में नेताओं ने निजी हित को ऊपर रखा.
निजी हित रहे हावी- राहुल गांधी
राहुल गांधी ने कहा कि पूरे चुनाव में पार्टी का हित दूसरे नंबर पर रहा और नेताओं का हित हावी रहा. सूत्रों ने बताया कि चुनाव परिणामों की जांच के लिए एक फैक्ट फाइंडिंग कमेटी बनाई जाएगी, जिसकी घोषणा जल्द ही की जाएगी.. बैठक खत्म होने के बाद अजय माकन ने कहा कि नतीजे चौंकाने वाले और अप्रत्याशित हैं. उन्होंने कहा, ‘आज हमने बैठक की और हरियाणा में हार के कारणों पर विचार किया. हम अपना विश्लेषण जारी रखेंगे… आगे क्या कार्रवाई होगी इसके बारे में केसी वेणुगोपाल आपको बाद में बताएंगे.’