यहां पर हम स्टेप बाय स्टेप ऑनलाइन और ऑफलाइन टिकट बुकिंग का तरीका बता रहे हैं, जिसे फॉलो करके आसानी से आप गणतंत्र दिवस के भव्य समारोह का हिस्सा बन सकते हैं देश 26 जनवरी को अपना 76वां गणतंत्र दिवस मनाने के लिए तैयार है. ऐसे में सभी की निगाहें कर्तव्यपथ पर होने वाले भव्य कार्यक्रम पर हैं. इस दिन होने वाली परेड देशभक्ति, संस्कृति और एकता की भावना को एक साथ लाने का काम करती है. जिसे देखना बहुत सुखद होता है. जो लोग इस कार्यक्रम को लाइव देखना चाहते हैं उनके लिए अच्छी खबर है. रक्षा मंत्रालय ने इस साल टिकट बुकिंग को आसान कर दिया है. 76वें गणतंत्र दिवस पर मंत्रालय ने ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से टिकट खरीदने की सुविधा दी है, ताकि सभी को समारोह का हिस्सा बनने का मौका मिले.
यहां पर हम स्टेप बाय स्टेप ऑनलाइन और ऑफलाइन टिकट बुकिंग का तरीका बता रहे हैं, जिसे फॉलो करके आसानी से आप गणतंत्र दिवस के भव्य समारोह का हिस्सा बन सकते हैं
गणतंत्र दिवस परेड के लिए ऑनलाइन टिकट कैसे बुक करें – How to Buy Republic Day Tickets Online
- सबसे पहले आधिकारिक टिकटिंग वेबसाइट https://aamantran.mod.gov.in/login पर जाएं.
- अब आपको यहां पर दो ऑप्शन मिलेगा – गणतंत्र दिवस परेड या आकर्षक बीटिंग रिट्रीट. इसमें से आपको जिसमें शामिल होना है उस पर क्लिक करके सेलेक्ट कर लीजिए.
- अब आप वेरिफिकेशन के लिए अपना पहचान पत्र और मोबाइल नंबर डालिए.
- अंत में अपने टिकट चुनें, पेमेंट करें. आपकी ऑनलाइन रिपब्लिक परेड डे की टिकट बुकिंग प्रोसेस कंप्लीट हो गई.