Rajesh Khanna की नातिन Naomika Saran नानी के साथ हुईं स्पॉट

राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया के दो बच्चे हैं। एक ट्विंकल खन्ना जिन्होंने कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया और फिर एक्टिंग छोड़ लेखिका बन गईं। दूसरी रिंकी खन्ना (Rinke Khanna) हैं जिनका सिक्का अभिनय में नहीं चला तो वह लाइमलाइट से ही दूर हो गईं। भले ही आज रिंकी कम ही दिखती हैं, लेकिन उनकी बेटी नाओमिका सरन (Naomika Saran) इस वक्त हर किसी का ध्यान खींच रही हैं।

नाओमिका सरन यूं तो चकाचौंध भरी दुनिया से दूर रहती हैं, लेकिन कभी-कभी अपनी नानी डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia) के साथ किसी पार्टी या इवेंट में नजर आ जाती हैं। वह जब भी स्पॉट होती हैं तब अपनी खूबसूरती से लोगों का ध्यान खींच लेती हैं। जैसा उन्होंने बीती शाम को किया। 

नातिन के साथ पार्टी में पहुंचीं डिंपल 

7 अप्रैल की शाम को नाओमिका सरन अपनी नानी डिंपल कपाड़िया के साथ मैडॉक फिल्म्स के 20वीं एनिवर्सरी पार्टी में शामिल हुईं। इस दौरान उन्होंने अपनी नानी के साथ स्टाइलिश अवतार में एंट्री की। 67 साल की डिंपल ने ब्राउन और व्हाइट कलर की ड्रेस कैरी की थी जिसे उन्होंने कुछ स्टेटमेंट ज्वेलरी से स्टाइल किया था। खुले बाल और गॉगल्स में वह स्टनिंग लग रही थीं।

ब्लैक ड्रेस में नाओमिका ने ढहाया कहर

बात करें नाओमिका सरन की तो उनकी खूबसूरती का कोई जवाब नहीं था। वह ब्लैक कलर की बॉडी हगिंग ड्रेस में कमाल की लग रही थीं। उन्होंने गोल्डन स्टेटमेंट ज्वेलरी, ब्लैक पर्स और ब्लैक हील्स से अपना ओवरऑल लुक पूरा किया था। खुले बाल और ग्लॉसी मेकअप में वह बहुत खूबसूरत लग रही थीं। 

मौसी ट्विंकल से हुई नाओमिका की तुलना

सोशल मीडिया पर जैसे ही नाओमिका का ये वीडियो सामने आया, लोग उनकी सुंदरता और स्माइल की तारीफ करने लगे। एक ने कहा, “वह बहुत क्यूट है।” एक ने कमेंट किया, “वह बहुत गॉर्जियस है।” एक ने कहा कि उन्हें अपने नाना की आंखें मिली हैं। एक ने यहां तक कहा कि वह मौसी (ट्विंकल खन्ना) की तरह लगती हैं। लोग रिंकी खन्ना की बेटी की तारीफों के पुल बांध रहे हैं।

डेब्यू करेंगी नाओमिका सरन

रिंकी खन्ना की बेटी नाओमिका सरन के बॉलीवुड में डेब्यू करने की खबर है। पीपिंग मून डॉट कॉम की एक रिपोर्ट के मुताबिक मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले दिनेश विजन एक रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म बनाने वाले हैं जिसमें नाओमिका लीड रोल में होंगी और उनके अपोजिट अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा दिखाई देंगे।

Related Articles

Back to top button