Rajasthan: जोधपुर में लाल सागर परियोजना का हुआ लोकार्पण, देश को मिलेंगे नए सैन्य अधिकारी और खिलाड़ी

जोधपुर में 110 करोड़ रुपये की लाल सागर परियोजना और 30 करोड़ की डिफेंस एवं स्पोर्ट्स एकेडमी का भव्य लोकार्पण हुआ. गजेंद्र सिंह शेखावत ने अध्यक्षता की और राजनाथ सिंह मुख्य अतिथि रहे. राजस्थान की शिक्षा व सुरक्षा दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण लाल सागर परियोजना का जोधपुर में भव्य लोकार्पण हुआ. इस ऐतिहासिक अवसर पर भारत सरकार के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने की, वहीं अति विशिष्ट अतिथि के रूप में उद्योगपति व समाजसेवी आर.के. दम्मानी मौजूद रहे.

इसमें करीब 110 करोड़ रुपये की इस महत्वाकांक्षी परियोजना में तैयार की गई साथ ही आदर्श डिफेंस एवं स्पोर्ट्स एकेडमी (लागत 30 करोड़) का शुभारंभ किया गया.

आदर्श डिफेंस एवं स्पोर्ट्स एकेडमी का शुभारंभ

इस एकेडमी से भविष्य में राष्ट्र को ऐसे युवा मिलेंगे, जो सैन्य अधिकारी, अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी, प्रशासनिक अधिकारी और श्रेष्ठ नागरिक के रूप में देश की सेवा करेंगे. इस परियोजना के तहत हनवंत आदर्श विद्यामंदिर, लाल सागर परिसर को एक राष्ट्रीय सुरक्षा और सामाजिक सरोकारों का शिक्षा केंद्र बनाया जा रहा है.

इसके पहले चरण में 400 विद्यार्थियों की क्षमता वाला छात्रावास तैयार किया गया है, जिसमें से 200 विद्यार्थी रक्षा सेवाओं (NDA आदि) और 200 विद्यार्थी खेल क्षेत्र में उच्च स्तर की तैयारी करेंगे.

विद्या भारती, जोधपुर प्रांत के अध्यक्ष प्रो. नरपत सिंह शेखावत ने बताया कि इस परियोजना को अनुसंधान और प्रशिक्षण के आधार पर भविष्य में पूरे देश के लिए एक मॉडल संस्थान के रूप में विकसित किया जाएगा.

देश के लिए एक मॉडल संस्थान के रूप में विकसित किया- निर्मल गहलोत

वहीं परियोजना समिति अध्यक्ष डॉ. निर्मल गहलोत ने कहा कि 2015 से शुरू हुई इस योजना का सपना आज साकार हुआ है और जोधपुर से राष्ट्र निर्माण की नई दिशा तय होगी. इस भव्य लोकार्पण अवसर पर देश-प्रदेश के कई सांसद, विधायक, सैन्य अधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे. 

इस परियोजना के तहत आर्थिक सहयोग देने वाले भामाशाहों को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. इस लाल सागर परियोजना का यह शुभारंभ जोधपुर को शिक्षा, रक्षा और खेल क्षेत्र का नया केंद्र बनाएगा, जहां से राष्ट्र को आने वाले समय में प्रतिभाशाली और अनुशासित युवा मिलेंगे.

Related Articles

Back to top button