Rajasthan: गोविंद डोटासरा के दावे से राजस्थान में सियासी हलचल! बोले- ‘CM भजनलाल शर्मा की कुर्सी जाना तय’

 जोधपुर में कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने CM भजनलाल शर्मा पर निशाना साधा. उन्होंने अतिवृष्टि से हुई तबाही में 80 लोगों की मौत पर सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने बीजेपी सरकार और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने बाड़मेर रवाना होने से पहले कहा कि वे वरिष्ठ नेता कर्नल सोनाराम चौधरी के निधन पर श्रद्धांजलि देने मोहनगढ़ जा रहे हैं.

डोटासरा ने अतिवृष्टि से हुई तबाही पर उन्होंने सरकार को घेरते हुए कहा कि प्रदेश में 80 लोगों की मौत हो चुकी है, लेकिन मुख्यमंत्री अपनी जिम्मेदारी निभाने की बजाय केवल अपनी कुर्सी बचाने की जुगत में लगे हैं.

उन्होंने कहा कि दिल्ली से लगातार फीडबैक लिया जा रहा है और उनकी कुर्सी जाना तय है. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार ने कांग्रेस सरकार की 5 साल की मेहनत को डेढ़ साल में बर्बाद कर दिया.

किरोड़ी लाल मीणा पर भी साधा निशाना

गोविंद डोटासरा ने कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा को घेरते हुए कहा, “किसान खाद-बीज के लिए लाठियां खा रहे हैं और मंत्री हेलीकॉप्टर में घूम रहे हैं. मुख्यमंत्री ने मंत्री जवाहर सिंह बेडम और किरोड़ी लाल मीणा को एक साथ हेलीकॉप्टर में बैठा दिया, मानो बकरी और शेर को एक पिंजरे में डाल दिया हो.”

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जनता से नहीं मिलते और जब मिलते हैं तो काम नहीं करते. अब ऊपर से डांट खाने के बाद मजबूरी में ‘मिलन समारोह’ कर रहे हैं.

बरसात को मुख्यमंत्री के ‘अच्छे भाग्य’ से जोड़ने वाले मंत्री के बयान पर डोटासरा ने कहा, “अगर बारिश भाग्य से होती है तो अतिवृष्टि से मौत की जिम्मेदारी भी मुख्यमंत्री को लेनी चाहिए. यह विज्ञान का जमाना है, इस तरह की बातें बेवकूफी हैं.”

निकाय और उपचुनाव पर भी डोटासरा ने दी प्रतिक्रिया

इसके बाद उन्होंने निकाय चुनाव पर कहा कि संविधान में 5 साल में चुनाव कराने का प्रावधान है, लेकिन बीजेपी सरकार इसे टाल रही है. अदालत में यह मामला लंबित है और सरकार को कोई राहत नहीं मिलेगी.

साथ ही आगामी उपचुनाव को लेकर उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस यहां जीत दर्ज करेगी. अंत में उन्होंने तीखा तंज कसते हुए कहा कि यह जनता की सरकार नहीं, टाइम पास करने वाली सरकार है.

Related Articles

Back to top button