
अजय देवगन (Ajay Devgn) और रितेश देशमुख की मोस्ट अवेटेड फिल्म रेड 2 1 मई, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है। रिलीज में अब कुछ ही घंटे बाकी हैं और फिल्म की एडवांस बुकिंग ने बॉक्स ऑफिस पर पहले ही हलचल मचा दी है।
दर्शकों में फिल्म को लेकर जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। एडवांस बुकिंग के आंकड़े भी बताते हैं कि अजय देवगन की इस फिल्म ने अक्षय कुमार की हालिया रिलीज केसरी 2 को पीछे छोड़ दिया है। आइए देखते हैं पूरी रिपोर्ट
एडवांस बुकिंग में धमाकेदार शुरुआत
‘रेड 2’ 2018 में आई सुपरहिट फिल्म रेड का सीक्वल है जिसका इंतजार दर्शकों को काफी समय से था। फिल्म में अजय के किरदार को काफी पसंद किया गया है। मगर रेड 2 की कहानी इस बार पूरी तरह से नई है। फिल्म का ट्रेलर और म्यूजिक को दर्शकों का पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है।
बॉक्स ऑफिस और एडवांस बुकिंग का आंकड़ा रखने वाली साइट, Sacnilk की रिपोर्ट से पता चलता है कि रिलीज से एक दिन पहले तक फिल्म ने ब्लॉक सीट्स को मिलाकर 7,980 शोज के लिए 10,000 से ज्यादा टिकट्स बिक चुके थे। अब दूसरे दिन की बात करें तो खबर लिखे जाने तक मूवी ने 7.83 करोड़ तक का कलेक्शन कर लिया है।
केसरी 2 को दी कड़ी टक्कर
जहां रेड 2 ने एडवांस बुकिंग में शानदार आंकड़े छुए हैं, वहीं अक्षय कुमार की केसरी चैप्टर 2 की बात करें तो इसके आगे काफी पीछे रह गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, रेड 2 ने ब्लॉक सीट बुकिंग के साथ मिलाकर 4.94 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था, जबकि केसरी 2 महज 1.9 करोड़ रुपये ही जुटा सकी थी। टिकट्स की बात करें तो केसरी 2 की तुलना में रेड 2 की बुकिंग कहीं ज्यादा तेजी से हुई है।
ओपनिंग डे पर नजरें टिकीं
मार्च में ईद पर आई सलमान खान की सिकंदर उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई, जबकि सनी देओल की जाट ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया था। अप्रैल में आई अक्षय कुमार की केसरी 2 भी खास कमाल नहीं दिखा पाई। अब सारी उम्मीदें अजय देवगन की रेड 2 से जुड़ गई हैं। अर्ली ट्रेंड्स के मुताबिक, फिल्म पहले दिन 6 से 8 करोड़ रुपये तक की ओपनिंग कर सकती है, जो इसे एक मजबूत शुरुआत दिला सकती है।
इस बार फिल्म में सबसे बड़ा सरप्राइज रितेश देशमुख हैं, जो निगेटिव रोल निभा रहे हैं। वानी कपूर भी फिल्म में अहम किरदार में नजर आएंगी। अब देखना ये होगा कि रेड 2 बॉक्स ऑफिस पर क्या नया इतिहास रचती है।