
आप नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद से देश के हर धर्म, जाति, संप्रदाय और समुदाय के लोग पीएम मोदी के साथ हैं. उनके लिए पीओके वापस लेने का सुनहरा अवसर है. भारत और पाकिस्तान के बीच पहलगाम आतंकी हमले के बाद से विवाद चरम पर है. इस बीच दिल्ली आम आदमी पार्टी के प्रभारी और वरिष्ठ नेता सौरभ भारद्वाज ने ‘पाक अधिकृत कश्मीर’ को लेकर बड़ा बयान दिया है. सौरभ भारद्वाज ने अपने बयान में पीएम मोदी से पीओके वापस लेने की अपील भी की है. खास बात यह है कि सौरभ भारद्वाज, दिल्ली आप और आप नेशनल मीडिया प्रभारी अनुराग ढांढा सहित कई नेताओं ने अपना ट्विटर प्रोफाइल बदल लिया है.
आप (AAP) नेता सौरभ भारद्वाज समेत कई नेताओं ने एक्स प्रोफाइल से अपना फोटो हटाकर “पीओके वापस लो’ लिख दिया है. साथ ही संपूर्ण जम्मू कश्मीर का मैप लगा दिया है.
‘सेना को केवल PM के इशारे की जरूरत’
सौरभ भारद्वाज ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद बदले माहौल में पीओके को लेकर कहा, “आज भी कश्मीर का एक तिहाई हिस्सा पाकिस्तान के कब्जे में है. सारे आतंकवादी कैंप पीओके में ही हैं. जब तक पीओके पाकिस्तान के अधीन है, भारत में आतंकवाद बढ़ता रहेगा.” सौरभ भारद्वाज ने आगे कहा, “पूरे देश को अपनी सेना के पराक्रम पर विश्वास है. बस! केंद्र सरकार का एक इशारा सेना को मिल जाए तो POK में भारत का झंडा लहराएगा.”
पीएम मोदी के पास है इतिहास लिखने का मौका- सौरभ भारद्वाज
पाक अधिकृत कश्मीर को सौरभ भारद्वाज ने ये भी कहा, “बहुत कम मौके होते हैं, जब इतिहास किसी नेता को बड़ा मौका देता है. साल 1971 में पाकिस्तान ने स्व. इंदिरा गांधी नया इतिहास लिखने का मौका दिया था. उन्होंने पाकिस्तान को दो हिस्सों में बांटकर बांग्लादेश को अलग राष्ट्र बना दिया. साल 1999 में पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी को वही मौका पाकिस्तान ने कारगिल वार शुरू कर दिया था. वो परिणाम भी भारत के पक्ष में आया था. अब 2025 में पाकिस्तान ने पहलगाम में आतंकी हमला कर पीएम नरेंद्र मोदी को वही मौका दिया है. इसलिए हमारी पीएम से मांग है कि पीओके वापस लो.”
इसके अलावा, सौरभ भारद्वाज ने कहा कि लगभग एक-तिहाई जम्मू कश्मीर पर आज भी पाकिस्तान का कब्जा है. पहलगाम आतंकी हमले के बाद देश के हर धर्म, जाति, संप्रदाय और समुदाय के लोग पीएम मोदी के साथ हैं. सभी एक सुर में आवाज दे रहे हैं पीओके वापस लो. पीएम मोदी के लिए यह सुनहरा अवसर है. बस, वह एक इशारा कर दें हमारी सेना पीओके के ऊपर तिरंगा लहराकर दिखा देगी. उन्होंने ये भी कहा कि यह मौका है पाक को सबक सिखाने का.