PM मोदी के मणिपुर के संभावित दौरे संजय राउत बोले, ‘अब प्रधानमंत्री पद से जाने का समय हो गया है’

शिवसेना यूबीटी के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने कहा कि जब मणिपुर जल रहा था तब पीएम मोदी को वहां जाने की हिम्मत नहीं हुई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस महीने मणिपुर का दौरा कर सकते हैं. वहां हुई हिंसा के बाद पीएम का ये पहला दौरा होने वाला है. इस पर शिवसेना (यूबीटी) के सांसद संजय राउत ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि मणिपुर जा रहे हैं तो बड़ी बात है क्या, प्रधानमंत्री हैं, दो तीन साल के बाद जा रहे हैं. जब मणिपुर जल रहा था, हिंसा भड़क रही थी तब जाने की हिम्मत नहीं की. अब प्रधानमंत्री पद से मोदी जी के जाने का समय हो गया है तो वहां पर्यटन करने जा रहे हैं.

Related Articles

Back to top button