PM मोदी के साथ मंच पर सांसद पप्पू यादव, हाथ जोड़कर प्रणाम किया, वीडियो वायरल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार (15 सितंबर, 2025) को बिहार के पूर्णिया पहुंचे. इस मौके पर पीएम मोदी ने पूर्णिया एयरपोर्ट का उद्घाटन किया. साथ ही हजारों करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात बिहार को दी. इस दौरान एक अलग तस्वीर देखने को मिली. कार्यक्रम एनडीए का है, लेकिन मंच पर सांसद पप्पू यादव भी दिखे.

मंच पर जब प्रधानमंत्री पहुंचे तो उनका स्वागत हुआ. इसके बाद जब वे अपने स्थान पर बैठ गए तो पीछे से आकर सांसद पप्पू यादव ने प्रधानमंत्री को प्रणाम किया. प्रधानमंत्री ने भी हाथ जोड़कर प्रणाम किया. पीएम मोदी से पप्पू यादव की ज्यादा देर बात तो नहीं हुई लेकिन कुछ क्षण तक उन्होंने जरूर रुककर कुछ बात करने की कोशिश की. इसका वीडियो अब वायरल हो रहा है.

Related Articles

Back to top button