PM मोदी का छत्तीसगढ़ दौरा कल, देंगे 33,700 करोड़ की सौगात, आवास योजना के लाखों हितग्राहियों का होगा गृह प्रवेश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ के चार जिलों कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर और सरगुजा में भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन की सिटी गैस वितरण परियोजना की आधारशिला भी रखेंगे  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार (30 मार्च) को छत्तीसगढ़ के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वो बिलासपुर में 33,700 करोड़ रुपए की सौगात देंगे, जिसमें दो पावर प्रोजेक्ट शामिल हैं. इसके साथ ही प्रदेश के 29 जिलों में 130 पीएमश्री स्कूलों की शुरुआत भी करेंगे. इसके अलावा पीएम मोदी, पीएम आवास योजना के तहत 3 लाख हितग्राहियों का गृह प्रवेश भी कराएंगे.

छत्तीसगढ़ में बीजेपी सरकार बनने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ये पहला दौरा है. इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी विधानसभा चुनाव के दौरान विजय संकल्प रैली के लिए छत्तीसगढ़ के बिलासपुर आए थे. रविवार को एक बार फिर प्रधानमंत्री मोदी बिलासपुर के मोहभट्टा में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. साथ ही सभा में 33,700 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात भी देंगे जिसमें से 15,800 करोड़ की लागत से कोरबा में जेनरेशन कंपनी की 660 मेगावाट क्षमता की दो यूनिट और एनटीपीसी की 800 मेगावाट क्षमता की एक यूनिट का भी शिलान्यास करेंगे.

सिटी गैस वितरण परियोजना की आधारशिला रखेंगे पीएम मोदी
जनसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ के चार जिलों कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर और सरगुजा में भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन की सिटी गैस वितरण परियोजना की आधारशिला भी रखेंगे. इस परियोजना के तहत 200 किलोमीटर की हाई प्रेशर गैस पाइपलाइन और 800 किलोमीटर की मीडियम डेंसिटी पॉलीइथीलीन (MDPE) पाइपलाइन और 1285 करोड़ से अधिक की लागत वाली कई सीएनजी डिस्पेंसिंग आउटलेट भी शामिल हैं.

दोपहर 2 बजे होगी प्रधानमंत्री की सभा 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा का समय दोपहर 2:00 बजे का रखा गया है लेकिन सभा में शामिल होने वाले लोगों को इससे करीब 3 घंटे पहले सभा स्थल में पहुंचना होगा. एक-एक व्यक्ति की जांच के बाद ही उसे सभा स्थल के अंदर प्रवेश दिया जाएगा. प्रदेश के कोने-कोने से लोगों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में लाने के लिए बीजेपी ने हर जिले में बूथ स्तर तक जिम्मेदारी तय की है. लोगों को बसों के जरिए सभा स्थल तक लाया जाएगा और फिर उन्ही बसों के जरिए उन्हें वापस उनके घर तक पहुंचाने की व्यवस्था भी प्रभारियों के जिम्मे ही रहेगी. पीएम मोदी की सभा के मंच को पूरी तरह से भगवा रंग में रंगा गया है.

एसपीजी ने संभाली सुरक्षा की कमान, मंच के पीछे बना पीएम सचिवालय
पीएम मोदी की सभा को लेकर एसपीजी ने सभा स्थल और उसके आसपास के क्षेत्र की सुरक्षा जांच कर मंच और उसके आसपास के इलाके की भी सुरक्षा संभाल ली है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंच पर राज्यपाल, मुख्यमंत्री, विधानसभा अध्यक्ष, दोनों उपमुख्यमंत्री और कुछ मंत्रियों के अलावा किसी भी व्यक्ति को आने की अनुमति नहीं होगी. मंच के पीछे ही प्रधानमंत्री सचिवालय का कार्यालय भी बनाया गया है. पीएम की सभा के दो दिन पहले प्रदेश के मुख्य सचिव और डीजीपी ने भी सभा स्थल का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्था, पावर बैकअप, ट्रैफिक प्लान जैसी तमाम व्यवस्थाओं की समीक्षा की थी.

Related Articles

Back to top button