
आईपीएल 2025 के 19वें मैच में गुजरात टाइटंस (GT) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 7 विकेट से धूल चटाई। दोनों टीमों के बीच यह मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए हैदराबाद की टीम ने 153 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसका पीछा करते हुए गुजरात टाइटंस ने 17वें ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया।
गुजरात की टीम के हीरो मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) और शुभमन गिल (Shubman Gill) रहे। मैच में सिराज ने 4 विकेट लिए, जबकि बल्ले से गिल ने नाबाद 61 रनों की पारी खेली।
इस तरह ये मौजूदा सीजन में हैदराबाद की टीम की लगातार चौथी हार रही। अपने होम ग्राउंड में हारने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins Losing Statement) काफी निराश दिखे। पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान उन्होंने अपनी टीम की गलती के बारे में बताया।
SRH Vs GT: मैच हारने के बाद क्या बोले कप्तान Pat Cummins?
दरअसल, गुजरात टाइटंस के हाथों मैच हारने के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने कहा कि यह हैदराबाद का पारंपिक विकेट नहीं है, यह बहुत मुश्किल था। अंत में यह विकेट उतना स्पिन भी नहीं कर रहा था जैसा हमने इसको लेकर सोचा था। हमारा स्कोर भी अच्छा नहीं रहा, लेकिन उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की।अपने होम ग्राउंड में गुजरात से मिली करारी शिकस्त के बाद कमिंस ने आगे कहा कि कुछ (रन) कम रहे और उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी की। (सिमरजीत के उनके प्रभावशाली खिलाड़ी होने पर) यह उनके और (राहुल) चाहर के बीच था। उनकी गेंदबाजी पारी के दौरान, ऐसा लगा कि तेज गेंदबाजी से बचना मुश्किल है, इसलिए सिमरजीत के साथ गए।
SRH Vs GT Match Highlights IPL: कैसा रहा गुजरात-हैदराबाद के मैच का नतीजा?
गुजरात टाइंटस ने टॉस जीतकर मैच में पहले गेंदबाजी का फैसला किया। हैदराबाद की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 152 रन बनाए। हैदराबाद की तरफ से नीतीश रेड्डी के बल्ले से सबसे जयादा 31 रन निकले। उनके अलावा हेनरिक ने 27 रन बनाए। हैदराबाद का बैटिंग ऑर्डर बुरी तरह फ्लॉप रहा। गुजरात की तरफ से मोहम्मद सिराज ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट लिए। प्रसिद्ध कृष्णा और साई किशोर को दो-दो सफलता मिली।
इसके जवाब में गुजरात की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। 16 रन के स्कोर पर गुजरात ने अपने दो विकेट गंवा दिए थे।इसके बाद कप्तान शुभमन गिल ने टीम की पारी को संभाला और वॉशिंगटन सुंदर के साथ मिलकर शानदार साझेदारी की। गिल ने मैच में नाबाद 61 रन बनाए, जबकि सुंदर के बल्ले से 49 रन निकले। इस तरह गुजरात ने 16.4 ओवर में 3 विकेट खोकर 153 रन बनाकर मैच जीत लिया।