
पाकिस्तानी आतंकी ठिकानों पर एक्शन देर रात करीब 1.45 बजे लिया गया. बता दें कि इससे कुछ घंटों पहले ही पीएम मोदी एबीपी न्यूज के खास कार्यक्रम India at 2047 समिट में हिस्सा लेने आए थे. भारत ने पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर एक या दो नहीं 9 एयरस्ट्राइक कर पहलगाम आतंकी हमले का बदला ले लिया है. पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए कायराना आतंकी हमले के बाद से ही लोगों में गुस्सा था. हर कोई पाकिस्तान और आतंकियों के खिलाफ सख्त एक्शन चाहता था. बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी.
भारतीय सेना ने पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर जो एयर स्ट्राइक की है, उस ऑपरेशन को नाम दिया है- ‘ऑपरेशन सिंदूर’. एबीपी न्यूज की पॉलिटिकल न्यूज एडिटर मेघा प्रसाद ने जानकारी दी कि जब यह ऑपरेशन सिंदूर चल रहा था तब पीएम मोदी पीएम आवास से सारा ऑपरेशन देख रहे थे. वो एक-एक पल की सारी जानकारी ले रहे थे.
पाकिस्तानी आतंकी ठिकानों पर एक्शन देर रात करीब 1.45 बजे लिया गया. बता दें कि इससे कुछ घंटों पहले ही पीएम मोदी एबीपी न्यूज के खास कार्यक्रम India at 2047 समिट में हिस्सा लेने आए थे. उस वक्त किसी को भी भनक नहीं लगी कि भारतीय सेना कुछ ही घंटों बाद पाकिस्तान में 9 एयरस्ट्राइक कर देगी.
एबीपी न्यूज पर सिंधु जल समझौता खत्म करने को लेकर क्या बोले पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को एबीपी न्यूज के खास कार्यक्रम India at 2047 समिट में पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए कहा कि भारत का पानी अब भारत के ही काम आएगा. आज कल मीडिया में पानी को लेकर काफी चर्चा चल रही है. पहले भारत के हक का पानी बाहर जा रहा था, अब भारत का पानी भारत के हक में बहेगा. भारत के हक में रुकेगा और भारत के ही काम आएगा.
जिस वक्त पीएम मोदी एबीपी न्यूज़ के कार्यक्रम में बोल रहे थे उस वक्त किसी को अंदाजा भी नहीं था कि आज भारतीय सेना इतना बड़ा नुकसान पाकिस्तान को पहुंचाने वाली है. कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सरकार पर लोगों का भरोसा है. आज, जब कोई भारत को देखता है, तो गर्व से कह सकता है – डैमोक्रेसी केन डिलिवर.
एयर स्ट्राइक पर क्या बोला पाकिस्तान
पाकिस्तान ने दावा किया है कि भारतीय सेना ने 6 जगहों पर 24 हमले किए हैं जिसमें 8 पाकिस्तानियों की मौत हुई है, दो लापता हैं और 35 घायल हो गए हैं.
इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने दावा किया कि भारत ने छह इलाकों में अलग-अलग हथियारों से कुल 24 हमले किए. इन छह इलाकों में आठ पाकिस्तानी मारे गए हैं, 35 घायल हुए हैं और दो लापता हैं.