Opertation Sindoor: आचार्य प्रमोद कृष्णम ने राहुल गांधी पर कसा तंज, पूछा- सबूत तो नहीं मांगोगे?

 भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व नेता और कल्कि धाम के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने ऑपरेशन सिंदूर पर प्रतिक्रिया दी है. कल्कि धाम के पीठाधीश्वर और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा पाकिस्तान और पीओके में की गई स्ट्राइक पर प्रतिक्रिया दी है. इसके अलावा आचार्य प्रमोद कृष्णम ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की प्रतिक्रिया पर भी तंजिया लहजे में टिप्पणी की. भारतीय सेना और वायुसेना ने एक संयुक्त अभियान में 9 आतंकी ठिकानों पर हमला किया है.

सोशल मीडिया साइट एक्स पर कृष्णम ने लिखा-धर्म पूछ के “मारा” था, धर्म “बता” के मारेंगे. #sindooroperation  “जय हिन्द” जय “हिन्द” की सेना.

इसके बाद एक अन्य पोस्ट में आचार्य प्रमोद कृष्णम ने रायबरेली सांसद राहुल गांधी की पोस्ट को रिपोर्ट करते हुए लिखा- सबूत तो नहीं मांगोंगे?  पहलगाम हमले के दो हफ्ते बाद भारतीय सशस्त्र बलों के एक्शन पर राहुल गांधी ने लिखा था- हमें अपने सशस्त्र बलों पर गर्व है. जय हिंद!

अभी तक क्या हुआ?
रक्षा मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार  भारतीय सशस्त्र बलों ने  मरकज़ अब्बास, कोटली, मरकज़ सुभान अल्लाह बहावलपुर, मरकज़ तैयबा, मुरीदके, सरजाल/तेहरा कलां , महमूना जोया सुविधा, सियालकोट,  मरकज़ अहले  हदीस बरनाला, भिम्बर,मजकर राहील शाहिद, कोटली ,मुजफ्फराबाद में शावई नाला कैम और मरकज़ सैयदना बिलाल पर स्ट्राइक की.

Related Articles

Back to top button