Operation Sindoor के बाद यूपी के 17 जिलों में होगी Mock Drill, जानें- क्या हैं तैयारियां?

उत्तर प्रदेश के 17 जिलों में आज 7 मई को सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल की जानी है. केंद्रीय गृह मंत्रालय की तरफ से मॉक ड्रिल को लेकर आदेश दिये गए है. इसका मकसद लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है. भारत-पाकिस्तान से तनाव के बीच भारत ने पाकिस्तान पर ऑपरेशन सिंदूर के तहत बड़ी कार्रवाई की है. भारत ने स्ट्राइक कर पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया है. भारत ने पाकिस्तान को उस वक्त सबक सिखाया है जब आज 7 मई को देश के साथ ही उत्तर प्रदेश के 17 जिलों में आज सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल की जानी है. केंद्रीय गृह मंत्रालय की तरफ से नागरिक सुरक्षा के लिए देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को 7 मई को मॉक ड्रिल कराने के निर्देश दिए गए हैं. देश में करीब 300 स्थानों पर इसका आयोजन किया जाएगा. इस मॉक ड्रिल का मकसद किसी आपात स्थिति में लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है.

केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश पर यूपी के 17 जिलों को सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल के लिए चिन्हित किया गया है. इन जिलों को तीन कैटेगरी ए, बी और सी में बांटा गया है. ये कैटेगरी इन इलाकों की संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए विभाजित की गई है. मॉक ड्रिल के दौरान इन जिलों में सिविल प्रशासन, पुलिस प्रशासन, फायर ब्रिगेड की टीम और आपदा सेवा के साथ मिलकर तैयारी की जाएगी.

इन जिलों में आज होगी सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल
यूपी में जिन 17 जिलों में मॉक ड्रिल होनी है उनमें एक जिले बुलंदशहर (नरोरा) को कैटेगरी ए, दो जिलों बागपत और मुजफ्फरनगर को कैटेगरी सी और 16 जिलों को कैटेगरी बी में रखा गया है. इनमें आगरा, इलाहाबाद, बरेली, गाजियाबाद, गोरखपुर, झांसी, कानपुर, लखनऊ, मथुरा, मेरठ, मुरादाबाद, सहारनपुर, वाराणसी, बख्शी का तालाब, मुगलसराय और सरवासा जैसी जगहें शामिल हैं.

मॉक ड्रिल की तैयारियों पर क्या बोले डीजीपी?
यूपी DGP प्रशांत कुमार ने बताया कि 7 मई को सिविल डिफेंस के मॉक ड्रिल के संबंध में भारत सरकार से निर्देश प्राप्त हुए हैं. (यूपी में) 19 जिलों की पहचान की गई है, जिसमें एक जिला ए श्रेणी में है, 2 जिले सी श्रेणी में हैं और बाकी बी श्रेणी में हैं.  यहां की संवेदनशीलता को मद्देनजर रखते हुए शासन ने यह निर्देश दिए हैं कि सभी जिलों में सिविल प्रशासन, पुलिस प्रशासन, अग्निशमन सेवा, आपदा प्रतिक्रिया बल के साथ मिलकर यह मॉक ड्रिल की जाए ताकि आकस्मिकता की स्थिति में हम इन चीजों से निपट सकें.”

Related Articles

Back to top button