Olympics 2024: व‍िनेश फोगाट ने सेमी-फाइनल में बनाई जगह.

Vinesh Phogat at Paris Olympics 2024: भारत की रेसलर व‍िनेश फोगाट 6 अगस्त को पहले महिला 50 किग्रा राउंड ऑफ 16 में विनेश फोगाट में वर्ल्ड चैम्प‍ियन Yui Susaki को हरा द‍िया. जिसके बाद उन्होंने क्वार्टर फाइनल में Oksana Livach को 7-5 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई

विस्तार

भारतीय पहलवान विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक में प्री क्वार्टर फाइनल और क्वार्टर फाइनल में शानदार खेल द‍िखाया. उन्होंने पहले प्री क्वार्टर फाइनल में 50किग्रा वेट कैटगरी में मौजूदा ओलंपिक CHAMPION और चार बार की विश्व CHAMPION युई सुसाकी को 3-2 से हरा दीया . इस मैच में OLYMPIC गोल्ड मेडल‍िस्ट यूई सुसाकी को 3-2 से हरा दीया . इस मैच में ओलंप‍िक गोल्ड मेडल‍िस्ट यूई सुसाकी पहले आगे चल रही थीं, लेक‍िन आखिरी 10  SECONDS में व‍िनेश ने पूरी बाजी इलट पलट करक रख दी.

इसके बाद फोगाट ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में यूक्रेन की ख‍िलाड़ी पूर्व वर्ल्ड चैम्प‍ियन Oksana Livach को 7-5 से करारी शिकस्त देकर से सेमीफाइनल में भी जगह बना ली. अब विनेश का सेमीफाइनल मुकाबला 6 अगस्त रात 9 बजकर 45 मिनट पर होगा

यह भी पढें – SC: सुप्रीम कोर्ट के फैसले से नाराज शख्स ने CJI को दी धमकी.

ऐसा रहा व‍िनेश फोगाट का प्रदर्शन


विश्व चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता और राष्ट्रमंडल खेलों, एशियाई खेलों और एशियाई चैंपियनशिप की स्वर्ण पदक विजेता, विनेश इतिहास की सबसे सफल भारतीय पहलवानों में से एक हैं, लेकिन ओलंप‍िक खेलों में उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा है. विनेश अपना तीसरा ओलंपिक खेल रही हैं लेकिन वह पहली बार 50 किग्रा में चुनौती पेश कर रही हैं. इससे पहले वो 53 किग्रा में खेलती थी. महिला 50 किग्रा राउंड ऑफ 16 में विनेश ने जीत ल‍िया है, अब वो सुपर-8 और सेमीफाइनल भी ही खेलेंगी

पेरिस 2024 ओलंपिक में महिलाओं की 50 किग्रा कुश्ती वरीयता

  • यूई सुसाकी (जापान)
  • ओटगोनजार्गल डोलगोरजाव (मंगोलिया)
  • जीकी फेंग (पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना)
  • एविन डेमिरहान (तुर्की)
  • एलिसन कार्डोजो रे (कोलंबिया)
  • सारा हिल्डेब्रांट (यूएसए)
  • मारिया स्टैडनिक (अज़रबैजान)
  • ओक्साना लिवाच (यूक्रेन)

Related Articles

Back to top button