NSA अजीत डोवल का बड़ा बयान, बोले- ‘ऑपरेशन सिंदूर में भारत को नुकसान नहीं, विदेशी मीडिया ने झूठी खबर फैलाई’

NSA अजीत डोभाल का बड़ा बयान, बोले- ‘ऑपरेशन सिंदूर में भारत को नुकसान नहीं, विदेशी मीडिया ने झूठी खबर फैलाई’ ऑपरेशन सिंदूर को लेकर भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोवल का बहुत बड़ा बयान सामने आया है। NSA डोवल ने कहा है कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत को कोई नुकसान नहीं हुआ। डोवल ने कहा कि विदेशी मीडिया ने जानबूझकर झूठी खबर फैलाई और किसी के पास भारत के नुकसान की एक भी फोटो नहीं है। NSA अजीत डोवल IIT मद्रास के 62वें दीक्षांत समारोह के कार्यक्रम को संबोधिक करते हुए ये बातें कही हैं। आइए जानते हैं कि उन्होंने इस बारे में और क्या कुछ कहा है।

अजीत डोवल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा- हमें अपनी स्वदेशी तकनीक विकसित करनी होगी। सिंदूर का ज़िक्र यहाँ किया गया था। हमें इस बात पर गर्व है कि इसमें कितनी स्वदेशी सामग्री थी। 

हमने पाकिस्तान के आर-पार 9 आतंकवादी ठिकानों पर निशाना साधने का फ़ैसला किया। ये सीमावर्ती इलाक़ों में नहीं थे। हमसे कोई भी निशाना चूका नहीं। हमने इसके अलावा कहीं और निशाना नहीं साधा। यह उस बिंदु तक सटीक था जहाँ हमें पता था कि कौन कहाँ है। पूरे ऑपरेशन में सिर्फ 23 मिनट लगे। विदेशी मीडिया में बहुत कुछ कहा गया। पाकिस्तान ने ये किया, वो किया। आप मुझे एक भी तस्वीर बताइए। आज का दौर सैटेलाइट का है, आप मुझे एक भी तस्वीर दिखाइए जिसमें भारत की तरफ से हुआ कोई नुकसान दिखाई दे। उन्होंने कुछ लिखा, न्यूयॉर्क टाइम्स ने…लेकिन तस्वीरों में 10 मई से पहले और बाद में पाकिस्तान के 13 हवाईअड्डे दिखाई दे रहे थे।


Related Articles

Back to top button