
Bihar CM Nitish Kumar Oath Ceremony: बिहार में नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह के बाद मंच पर एक खास नजारा देखा गया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक साथ मंच पर मौजूद थे.
नई सरकार के शपथ ग्रहण के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार के सीएम का हाथ थामा और दोनों ने एक दूसरे के प्रति अपनापन और सहयोग का इजहार किया. यह पल कैमरे में कैद हो गया.
शपथ ग्रहण समारोह के दौरान प्रधानमंत्री मोदी का मंच पर होना कार्यक्रम को और भी खास बना दिया. सामने आई तस्वीरों में दोनों नेताओं की दोस्ताना मुलाकात और मजबूत राजनीतिक सहयोग साफ नजर आ रहा है.
जनता दल (यूनाइटेड) के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार आज (20 नवंबर) पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में भव्य समारोह के बीच रिकॉर्ड दसवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री बने. राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.
बिहार में हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में कुल 243 सीटों पर मुकाबला हुआ. बीजेपी ने सबसे ज्यादा 89 सीटें जीतकर अपने वर्चस्व का प्रदर्शन किया. उनके सहयोगी जनता दल (यूनाइटेड) को 85 सीटें मिलीं. एनडीए में शामिल चिराग पासवान की लोकजनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने 19 सीटें हासिल कीं.
जीतनराम मांझी की हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा (सेक्युलर) को पांच सीटें मिलीं, जबकि उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक मोर्चा चार सीटों पर जीत दर्ज कर पाई. राष्ट्रीय जनता दल का प्रदर्शन काफी कमजोर रहा और महागठबंधन की नेतृत्व वाली पार्टी को केवल 25 सीटों पर संतोष करना पड़ा. कांग्रेस, जो महागठबंधन की सहयोगी है, उसे छह सीटें मिलीं.
Bihar CM Nitish Kumar Oath Ceremony: बिहार में नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह के बाद मंच पर एक खास नजारा देखा गया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक साथ मंच पर मौजूद थे.
नई सरकार के शपथ ग्रहण के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार के सीएम का हाथ थामा और दोनों ने एक दूसरे के प्रति अपनापन और सहयोग का इजहार किया. यह पल कैमरे में कैद हो गया.
शपथ ग्रहण समारोह के दौरान प्रधानमंत्री मोदी का मंच पर होना कार्यक्रम को और भी खास बना दिया. सामने आई तस्वीरों में दोनों नेताओं की दोस्ताना मुलाकात और मजबूत राजनीतिक सहयोग साफ नजर आ रहा है.
जनता दल (यूनाइटेड) के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार आज (20 नवंबर) पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में भव्य समारोह के बीच रिकॉर्ड दसवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री बने. राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.
बिहार में हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में कुल 243 सीटों पर मुकाबला हुआ. बीजेपी ने सबसे ज्यादा 89 सीटें जीतकर अपने वर्चस्व का प्रदर्शन किया. उनके सहयोगी जनता दल (यूनाइटेड) को 85 सीटें मिलीं. एनडीए में शामिल चिराग पासवान की लोकजनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने 19 सीटें हासिल कीं.
जीतनराम मांझी की हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा (सेक्युलर) को पांच सीटें मिलीं, जबकि उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक मोर्चा चार सीटों पर जीत दर्ज कर पाई. राष्ट्रीय जनता दल का प्रदर्शन काफी कमजोर रहा और महागठबंधन की नेतृत्व वाली पार्टी को केवल 25 सीटों पर संतोष करना पड़ा. कांग्रेस, जो महागठबंधन की सहयोगी है, उसे छह सीटें मिलीं.



