
Bihar DA Hike: चुनाव से पहले नीतीश सरकार ने सरकारी कर्मियों के महंगाई भत्ता में तीन प्रतिशत की वृद्धि कर दी है. महंगाई भत्ता पहले 55% था, जिसे बढ़ाकर 58% कर दिया गया है. चुनाव के आदर्श आचार संहिता लगने के पहले नीतीश सरकार के कैबिनेट की अहम बैठक संपन्न हो गई. मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में मंत्री परिषद की बैठक में कुल 129 प्रस्ताव पर लगी मुहर लगी है. कैबिनेट की यह बैठक चुनाव की अंतिम बैठक माना जा रहा है.
महंगाई भत्ता पहले 55% था जिसे बढ़ाकर 58%
चुनाव से पहले नीतीश सरकार ने राज्य सरकार के कर्मियों को बड़ा तोहफा दिया. सरकारी कर्मियों के महंगाई भत्ता में तीन प्रतिशत की वृद्धि हुई. सप्तम वेतनमान की तहत वेतन उठाए जाने वाला कर्मियों की का महंगाई भत्ता पहले 55% था जिसे बढ़ाकर 58% कर दिया गया है. यह 1 जुलाई 2025 से प्रभाव में रहेगा. कैबिनेट में इस पर मुहर लग गई है.
मोकामा बनेगा पर्यटक स्थल कैबिनेट से मंजूरी
पटना जिले के मोकामा शहर में सांस्कृतिक, धार्मिक एवं पर्यटकीय सुविधा को विकसित करने के लिए पथ निर्माण विभाग की 10 एकड़ 11 डिसमिस भूमि को पर्यटन विभाग को निशुल्क हस्तांतरित करने की स्वीकृति भी कैबिनेट में मिली है.
वहीं बिहार महादलित विकास मिशन के तहत के दलित बस्तियों में कार्यरत विकास मित्र को टैबलेट खरीदने के लिए 25000 दिए जाएंगे. राज्य के 9817 विकास मित्रों को के टैबलेट दी जाएगी और उसके लिए 24 करोड़ 54 लाख 25 हजार रुपए की स्वीकृति शुक्रवार को कैबिनेट में मिली है. कोर्ट में निबन्धक के लिए एक पद, जिला नयाधिश निबंधक के एक पद और असैनिक न्यायाधीश के एक पद यानी कुल तीन पदों की स्वीकृति कैबिनेट में मिली है.