NDA के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन से मिले PM मोदी, कहा- ‘राष्ट्र के काम आएगा उनका अनुभव’

एनडीए की ओर से उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाए जाने पर पीएम मोदी ने सीपी राधाकृष्णन को शुभकामनाएं दीं. पीएम मोदी ने कहा कि उन्होंने हमेशा राष्ट्र की सेवा की है. एनडीए की ओर से उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाए जाने के बाद महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इससे पहले दिल्ली एयरपोर्ट पर उनका जोरदार स्वागत किया गया, जहां केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू, भूपेंद्र यादव, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता उन्हें रिसीव करने पहुंची थी. बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद रविवार (17 अगस्त 2025) को उन्हें एनडीए की ओर से उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया गया.

‘राष्ट्र के काम आएगा सीपी राधाकृष्णन का अनुभव’

पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, “सीपी राधाकृष्णन जी से मुलाकात की. एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बनने पर उन्हें अपनी शुभकामनां दीं. उनकी लंबी जनसेवा और विभिन्न क्षेत्रों का अनुभव हमारे राष्ट्र को समृद्ध करेगा. ईश्वर करे कि वे उसी समर्पण और दृढ़ संकल्प के साथ राष्ट्र की सेवा करते रहें जो उन्होंने हमेशा दिखाया है.”

‘तमिलनाडु में जमीनी स्तर पर बहुत काम किए राधाकृष्णन’

एनडीए उम्मीदवार बनाए जाने के बाद पीएम मोदी ने रविवार (17 अगस्त 2025) को कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन ने हमेशा हाशिये पर पड़े लोगों को सशक्त बनाने पर ध्यान केंद्रित किया और अपने समर्पण, विनम्रता और बुद्धिमत्ता से एक अलग पहचान बनाई.

उन्होंने ने कहा कि राधाकृष्णन ने तमिलनाडु में जमीनी स्तर पर व्यापक काम किया और उन्हें खुशी है कि एनडीए परिवार ने उन्हें गठबंधन के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में नामित करने का फैसला किया है.

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उम्मीद जताई कि विपक्षी दल एनडीए उम्मीदवार का समर्थन करेंगे. उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि अगले उपराष्ट्रपति का चुनाव सर्वसम्मति से हो जिसके लिए हमने विपक्षी नेताओं से संपर्क किया है.

Related Articles

Back to top button