RAJASTHAN: रामदेवजी मेले में पहुंचे 5 लाख से ज्यादा भक्त, ढोल और डीजे के साथ पड़ोसी राज्यों से पहुंच रहे श्रद्धालु.

रामदेवजी का 640वां भव्या मेला:

भगवान श्रीकृष्ण के कलयुगी अवतार बाबा रामदेवजी का 640वां भादवा मेला भरने लगा है। 5 दिन पहले शुरू हुए मेले में शनिवार तक करीब 5 लाख जातरू (श्रद्धालु) रामदेवजी की समाधि के दर्शन कर चुके हैं। राजस्थान के अलावा सबसे ज्यादा श्रद्धालु मध्यप्रदेश और गुजरात से आ रहे हैं।

जैसलमेर जिले के रामदेवरा कस्बे का पोकरण रोड, नाचना रोड, बीकानेर रोड और रेलवे स्टेशन रोड श्रद्धालुओं से खचाखच भरा नजर आ रहा है। बाबा रामदेवजी की समाधि परिसर का सुबह गेट खुलने से पहले ही श्रद्धालुओं की भीड़ जमा होने लगी है। परिसर के बाहर आधा किलोमीटर लंबी लाइन लग जाती है। समाधि परिसर के गेट खुलते ही बाबा के जयकारों से पूरा क्षेत्र गूंज रहा है।

ब्यावर जिले से एक युवा भक्तों का दल पीले रंग की टीशर्ट पहने डीजे के साथ ध्वज लिए रामदेवरा पहुंचा है। इस दल में शामिल बाबा रामदेवजी भक्त निर्मल जैन ने बताया कि हम 16 लोगों की टीम है। हर साल इसी तरह पूरे जोश के साथ पैदल बाबा का दर्शन करने आते हैं। इस बार भी हम 6 दिन पहले सुरजपुरा से पैदल यात्रा के लिए निकले थे। आज छठे दिन हम बाबा के दर्शन करने पहुंचे हैं।

डूंगरपुर जिले के 14 युवा भक्तों की टोली बाइकों पर सवार होकर बाबा रामदेवजी के दर्शन करने पहुंची है। इस टोली में शामिल भरत कुमार ने बताया कि उन्होंने पिछले साल बाबा से एक मन्नत मांगी थी। वो पूरी हो गई तो इस बार अपने दोस्तों के साथ बाइक पर दर्शन करने पहुंचे हैं।

रतलाम

करीब 700 किलोमीटर दूर रतलाम (मध्य प्रदेश) से प्रीति सोनवा अपने परिवार के साथ चार दिन पैदल यात्रा कर पहुंची हैं। प्रीति ने बताया कि 14 साल से वो हर साल दर्शन करने आ रही हैं। उन्होंने बताया कि बाबा रामदेवजी में उनके पूरे परिवार की काफी आस्था है। इस बार भी उनके दर्शन काफी अच्छे हुए हैं।

4 घंटे बढ़ा दर्शन का समय

बाबा रामदेवजी वंशज और समाधि समिति सदस्य आनंद सिंह तंवर ने बताया कि भादवा मेला की शुरुआत हो चुकी है, हालांकि विधिवत तौर से मेला 5 सितंबर, भादवा सुदी दूज से आयोजित होगा।

इसके बावजूद अभी भी यात्रियों की भारी भीड़ है। अभी तक 5 लाख से ज्यादा जातरू बाबा की समाधि के दर्शन कर चुके हैं। श्रद्धालुओं की आस्था का सम्मान करते हुए समिति की ओर से नियमित रूप से मंदिर के दर्शनों का समय भी बढ़ा दिया गया है, ताकि यात्रियों को असुविधा न हो। पहले 16 घंटे (सुबह 4 बजे से रात 8 बजे तक) तक दर्शन होते थे। अब 20 घंटे (सुबह 4 बजे से रात 12 बजे) तक दर्शनों का समय कर दिया गया है।

LED स्क्रीन पर देखेंगे लाइव आरती

समाधि परिसर के अंदर श्रद्धालुओं के लिए बड़ी स्क्रीन पर भी लाइव दर्शन की सुविधा है, जिससे श्रद्धालु लाइनों में खड़े-खड़े बाबा के दर्शन और आरती देख सकते हैं। बाबा रामदेवजी समाधि परिसर के अंदर दो एलईडी स्क्रीन लगाई गई हैं।

मेले की व्यवस्थाओं और सुरक्षा से जुड़े सवाल पर संभागीय आयुक्त बीएल मेहरा ने बताया कि मेले की व्यवस्था को लेकर प्रशासन काफी गंभीर है। सभी विभागों के साथ मिल कर कई दौर की बैठक कर व्यवस्थाओं की रूपरेखा तैयार की गई है। बाबा के भादवा मेले में आने वाले हर श्रद्धालु की सुविधा और सुरक्षा का प्रशासन गंभीरता के साथ ध्यान रखेगा।

आयुक्त मेहरा ने कहा कि मेले के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए 2100 पुलिसकर्मियों का जाप्ता मौजूद रहेगा। अभी शुरुआत में 3 सितंबर तक करीब 780 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। मेले के दौरान पोकरण के एसडीएम प्रभजोत सिंह गिल मेला अधिकारी होंगे। मेले पर नजर रखने के लिए एक कंट्रोल रूम भी बनाया गया है।

250 CCTV, 5 सूचना केंद्र –

बाबा रामदेवजी समाधि समिति की ओर से श्रद्धालुओं की कतारों के लिए बैरिकेड्स लगा दिए गए हैं, वहीं समाधि परिसर में होमगार्ड और अतिरिक्त पुलिसकर्मी भी तैनात किए गए हैं। मेले के दौरान प्रशासन की तरफ से 100 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जबकि समिति के कार्यालय में भी 150 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। मेले में 5 सूचना केंद्र बनाए गए हैं। यहां पार्किंग के लिए भी एक कमेटी बनाई गई है। मेले के दौरान बिना प्रशासनिक अनुमति के पार्किंग स्थलों का संचालन नहीं होगा।

SDRF की टीम तैनात

रामदेवरा मंदिर के पास ही आस्था के केंद्र रामसरोवर तालाब में हजारों श्रद्धालु स्नान करते हैं। श्रद्धालु रामसरोवर तालाब को पवित्र मानते हैं और इसका पानी बोतल में भरकर अपने साथ भी ले जाते हैं। इसलिए रामसरोवर तालाब पर कुशल तैराक और एसडीआरएफ की टीम मौजूद होगी।

वहीं जलदाय विभाग मेले के लिए 30 पानी के टैंकर के साथ 100 नल कनेक्शन लगाएगा। ग्राम पंचायत रामदेवरा मेले के लिए 200 सफाई कर्मियों को 3 जोनों में काम करवाएगी।

श्रदालुओं के लिए चलीं स्पेशल ट्रेनें

मेले में श्रद्धालुओं की आसान यात्रा का ध्यान रेलवे ने भी रखा है। बाबा रामदेवजी के भादवा मेले के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं। इन ट्रेनों में 10 साधारण श्रेणी के डिब्बे और 2 गार्ड डिब्बों सहित कुल 12 डिब्बे होंगे। ये सभी ट्रेनें वापसी में रामदेवरा स्टेशन से जोधपुर पहुंचेंगी।

यह भी पढ़ें – RAJASTHAN: मंत्री के खिलाफ किसने की शिकायत, राजस्थान में फिर सक्रिय हो सकती है ED.

Related Articles

Back to top button