
सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि नांदेड सिख समुदाय का प्रमुख तीर्थस्थल है. नई वंदे भारत ट्रेन से श्रद्धालुओं और यात्रियों को तेज, आरामदायक और सुरक्षित यात्रा मिलेगी.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार को नांदेड-मुंबई वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई. उन्होंने इसे मराठवाड़ा क्षेत्र की प्रगति और समृद्धि की दिशा में एक बड़ा कदम बताया. सीएम ने इस ट्रेन को मुंबई स्थित मंत्रालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए रवाना किया, जबकि औपचारिक कार्यक्रम नांदेड रेलवे स्टेशन पर आयोजित किया गया.
सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि नांदेड सिख समुदाय का प्रमुख तीर्थस्थल है. नई वंदे भारत ट्रेन से श्रद्धालुओं और यात्रियों को तेज, आरामदायक और सुरक्षित यात्रा मिलेगी. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार आधुनिक कनेक्टिविटी पर जोर दे रही है ताकि मराठवाड़ा के पिछड़ेपन को दूर किया जा सके.
अब 610 KM का सफर सिर्फ साढ़े 9 घंटे में
बता दें कि पहले यह ट्रेन जलना तक ही चलती थी, लेकिन अब इसे नांदेड तक बढ़ा दिया गया है. मुंबई और नांदेड के बीच 610 किलोमीटर की दूरी को ट्रेन मात्र 9 से 9.5 घंटे में तय करेगी. पहले की तुलना में यह यात्रा का समय काफी कम कर देगी. इस वंदे भारत ट्रेन में अब कोच की संख्या 8 से बढ़ाकर 20 कर दी गई है. इससे इसकी यात्री क्षमता 500 से बढ़कर 1,440 हो गई है. पूरी तरह वातानुकूलित यह ट्रेन तेज, सुरक्षित और आरामदायक यात्रा का अनुभव देती है.
सप्ताह में छह दिन सेवा
यह ट्रेन नांदेड से बुधवार को नहीं चलेगी और मुंबई से गुरुवार को नहीं. बाकी छह दिन यह ट्रेन यात्रियों को सुविधा प्रदान करेगी. यह नियमित यात्रियों, श्रद्धालुओं, व्यापारियों और अधिकारियों सभी के लिए फायदेमंद होगी.
‘पीएम मोदी के नेतृत्व में रेलवे का बदलाव’
सीएम फडणवीस ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय रेलवे में तेजी से बदलाव हो रहा है. स्वदेशी तकनीक से बनी वंदे भारत ट्रेनें आधुनिक सुविधाओं से लैस हैं और उन्नत देशों की ट्रेनों की बराबरी करती हैं. उन्होंने मराठवाड़ा के लोगों को इस नई सुविधा के लिए बधाई दी और कहा कि यह ट्रेन क्षेत्र की आर्थिक और सामाजिक तरक्की में अहम भूमिका निभाएगी.