दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने CM अरविंद केजरीवाल की गैरमौजदूगी में AAP का कमान संभाली ली है. उन्होंने अपने आवास पर AAP के वरिष्ठ उच्च स्तरीय बैठक बुलाई, जिसमें उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं का हौसला भी बढ़ाया.
Delhi
दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने अपने विधानसभा क्षेत्र के सभी स्वयंसेवकों के साथ बैठक की. उनकी अनुपस्थिति में पटपड़गंज के लोगों की दिल से सेवा करने और उनके महत्वपूर्ण मुद्दों को हल करने के लिए उनके प्रयासों की सराहना भी की हैं.
मनीष सिसोदिया ने क्या कहा ?
उन्होंने कहा कि हमारे सभी कार्यकर्ताओं ने विपरीत परिस्थितियों में हिम्मत नहीं हारी. अब हम इस संकट से बाहर निकलेंगे. दिल्ली की जनता के साथ मिलकर हम फिर से CM केजरीवाल के नेतृत्व में भारी बहुमत से सरकार बनाएंगे और BJP की जमानत जब्त कराएंगे. पिछले 17 महीनों में मनीष सिसोदिया की अपने विधानसभा के कार्यकर्ताओं के साथ ये पहली बैठक थी. इससे पहले उन्होंने पिछले साल 25 फरवरी को जेल जाने से पहले बैठक की थी.
सिसोदिया ने बुलाई उच्च स्तरीय बैठक–
बैठक के दौरान मनीष सिसोदिया ने सभी कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाया और कहा कि, सभी कार्यकर्ताओं ने मुश्किल समय में बहुत हिम्मत रखी. रविवार को सिसोदिया ने अपने आवास पर एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई, जिसमें दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले AAP के वरिष्ठ नेता आप सदस्य संदीप पाठक, राज्यसभा सांसद संजय सिंह, दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय, राष्ट्रीय सचिव पंकज गुप्ता, मंत्री आतिशी, सौरभ भारद्वाज समेत अन्य आप नेता मौजूद रहे.
आप सांसद संदीप पाठक ने पुष्टि की कि सोमवार को सभी विधायकों के साथ बैठक होगी जिसके बाद एक और बैठक होगी जिसमें पार्षद मनीष सिसोदिया से मिलेंगे. पाठक ने संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि स्थिति पर चर्चा करने के बाद कल सभी विधायकों के साथ बैठक होगी. उसके बाद परसों पार्षद मनीष सिसोदिया से मिलेंगे. इसके बाद 14 अगस्त को पदयात्रा के जरिए दिल्ली की जनता से मिलेंगे.
यह भी पढ़ें – Noida: नोएडा में बड़ा सड़क हादसा, पोल से टकराई कार, तीन युवकों की हुई मौत.