Laughter Chefs Season 2 जीतने के बाद बहुत जल्द OTT डेब्यू करेंगे Elvish Yadav

एल्विश यादव एक पॉपुलर यूट्यूबर हैं। इसके अलावा वो अक्सर विवादों में भी रहते हैं। हाल ही में एल्विश ने करण कुंद्रा के साथ लाफ्टर सेफ्स का सीजन 2 जीता है। अब खबर आ रही है कि एल्विश बहुत जल्द अपना एक्टिंग डेब्यू भी करने वाले हैं।

नए प्रोजेक्ट की तैयारी में एल्विश यादव
खबर है कि एल्विश किसी ओटीटी सीरीज से डेब्यू करेंगे और इसकी शूटिंग उन्होंने भोपाल में शुरू भी कर दी है। इंडिया टुडे से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि एक्टर काफी समय से किसी अच्छे प्रोजेक्ट की तलाश में थे और ऐसे में इस प्रोजेक्ट का मिलना उनके लिए एकदम सही मौका है।

कई म्यूजिक वीडियो में आ चुके हैं नजर
हालांकि उन्होंने अभी तक कोई फिल्म या ओटीटी सीरीज नहीं की है, लेकिन वो कई म्यूजिक वीडियो में नजर आ चुके हैं। यह देखना दिलचस्प होगा कि एल्विश अपनी एक्टिंग से अपने फैन्स को कितना प्रभावित कर पाते हैं।

फैंस को कहा था धन्यवाद
लाफ्टर शेफ्स सीजन 2 का फिनाले रविवार, 27 जुलाई, 2025 को हुआ। एल्विश यादव और करण कुंद्रा ने ट्रॉफी अपने नाम की। शो जीतने के बाद, एल्विश ने ट्वीट किया था,”एक और ट्रॉफी जुड़ गई! हमने लाफ्टर शेफ्स सीजन 2 जीत लिया। पूरे सीजन में इतना प्यार और समर्थन देने के लिए आप सभी का शुक्रिया। शब्दों में बयां नहीं कर सकता कि मैं कितना आभारी हूं। हमेशा मेरा साथ देने के लिए शुक्रिया। आप सभी को प्यार।”

खतरों के खिलाड़ी के लिए भी किया था अप्रोच?
इस साल की शुरुआत में सोशल मीडिया पर ऐसी अफवाह थी कि एल्विश को खतरों के खिलाड़ी के लिए अप्रोच किया गया है। फैंस इस खबर से काफी खुश थे लेकिन कथित तौर पर अपकमिंग सीजन के रद्द होने की खबर आई, जिससे कई लोग निराश हो गए। अब फिलहाल एल्विश भोपाल में कैमरा रोल करवा रहे हैं। आने वाले दिनो में उन्हें ओटीटी पर देखना दिलचस्प होगा।

Related Articles

Back to top button