KOLKATA: कोलकाता की निर्भया, सेमिनार हॉल में दरिंदगी, कत्ल और सबूत मिटाने की कोशिश.

गुरुवार की रात को 31 साल की वो डॉक्टर उस सेमिनार हॉल में डिनर के बाद आराम कर रही थी, और रात करीब तीन बजे तक उसे वहां सोते हुए देखा भी गया था. अगले दिन सुबह करीब 6 बजे इस सेमिनार हॉल में अस्पताल के स्टाफ को जो कुछ दिखा, उसके बाद तो सिर्फ अस्पताल ही नहीं बल्कि पूरे कोलकाता में ही बवाल मच गया.

Doctor Murder Rape Case:

इस बार खामोशी कोलकाता में टूटी, शोर उठा. निर्भया से पहले और निर्भया के बाद यही तो होता आ रहा है. कोलकाता के सरकारी अस्पताल में एक जूनियर डॉक्टर को मार दिया जाता है. लेकिन बताने वाले अब तक यह नहीं बता पाए हैं कि, डॉक्टर को मारने से पहले उसका जिस्म नोचा गया था या फिर मारने के बाद उसके साथ दरिंदगी की गई? सवाल बड़ा है और जवाब बहुत अहम हैं.

8 अगस्त 2024-

जिस रात ओलंपिक से भारत की सबसे बड़ी उम्मीद जुड़ी थी. क्या पता था, उसी रात कोलकाता में ऐसा कुछ होगा. यही वजह थी कि ड्यूटी पर मौजूद कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज के कुछ डॉक्टरों ने इस रात इकट्ठे डिनर करने के साथ-साथ नीरज चोपड़ा का मुकाबला साथ मिल कर लाइव देखने का फैसला किया

सेमिनार हॉल में किया था डिनर-


इन्हीं में से एक थी वो ट्रेनी डॉक्टर, जिसे गुरुवार की रात को अस्पताल में इमरजेंसी ड्यूटी के लिए बुलाया गया था. उसने रात को अपनी ड्यूटी पूरी की और अपने चार कलीग्स के साथ अस्पताल के सेमिनार हॉल में डिनर के लिए चली गई. डिनर के साथ-साथ उन्होंने इकट्ठे नीरज चोपड़ा का मुकाबला भी देखा जिसके बाद उसके दोस्त तो वहां से निकल गए, लेकिन उस ट्रेनी डॉक्टर ने वहीं रुक कर थोड़ा सो लेने या फिर यूं कहें कि रात काट लेने का फैसला किया. 

सेमिनार हॉल में ही सो रही थी डॉक्टर

अस्पताल के सेमिनार हॉल का इस्तेमाल किसी सेमिनार या मीटिंग जैसी एक्टिविटीज के लिए कभी-कभार ही होता है. आम तौर पर अस्पताल के स्टाफ और डॉक्टर्स इस सेमिनार हॉल में अक्सर काम दौरान सुस्ताने, चेंज करने या फिर नाइट ड्यूटी में झपकी लेने ही जाते हैं. गुरुवार की रात को भी 31 साल की वो डॉक्टर उस सेमिनार हॉल में डिनर के बाद आराम कर रही थी और रात करीब तीन बजे तक उसे वहां सोते हुए देखा भी गया था.

9 अगस्त 2024-

अगले दिन यानी शुक्रवार की सुबह करीब छह बजे इस सेमिनार हॉल में अस्पताल के स्टाफ को जो कुछ दिखा, उसके बाद तो सिर्फ अस्पताल ही नहीं बल्कि पूरे कोलकाता में बवाल मच गया. सेमिनार हॉल में उसी ट्रेनी डॉक्टर की खून के सनी अर्धनग्न लाश पड़ी थी और लाश पर अनगिनत चोट के निशान थे. लाश को देख कर लगता था कि शायद उस ट्रेनी डॉक्टर के साथ चंद घंटे पहले ही ज्यादती की कोशिश हुई और इसी कोशिश में उसका क़त्ल भी कर दिया गया. ये यकीनन एक बड़ी बात थी. क्योंकि अस्पताल जैसी सुरक्षित जगह पर इमरजेंसी बिल्डिंग के अंदर सेमिनार हॉल में एक ट्रेनी डॉक्टर का क़त्ल हो गया और इस वारदात की कोई चीख या शोर तब तक किसी को सुनाई नहीं दी, जब तक अगली रोज़ सुबह उसकी लाश पर किसी की नज़र नहीं पड़ी.

डॉक्टर का कातिल कौन?


अब सवाल ये था कि आखिर ये कैसे हो सकता था? इस क़त्ल के पीछे कौन था? अस्पताल का ही कोई स्टाफ़, किसी मरीज़ का कोई तीमारदार, कोई बाहर बाहरी व्यक्ति या फिर कोई और? देखते ही देखते अस्पताल में अब इस क़त्ल को लेकर लोगों का गुस्सा भड़कने लगा. खास कर अस्पताल में काम करने वाले डॉक्टर्स, ट्रेनी और मेडिकल कॉलेज में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स इस वारदात से खासे नाराज़ थे. ऐसे में खबर मिलने पर आनन-फानन में कोलकाता पुलिस मौका-ए-वारदात पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी गई. शुरुआत में सिवाय ट्रेनी डॉक्टर की खून से सनी लाश के अलावा पुलिस के पास इस केस का कोई और सुराग नहीं था.

सात-आठ लोगों से पूछताछ

मामले की जांच के लिए अलग-अलग टीमें बनाई गईं और हर टीम ने अपने तौर पर इनवेस्टिगेशन शुरू कर दिया है . किसी टीम ने टेक्नीकल इनवेस्टिगेशन पर फोकस किया, किसी ने लोकल सोर्सेज़ के हवाले से उस अस्पताल अस्पताल आने जाने वाले संदिग्ध लोगों की पहचान शुरू की, तो किसी को मोबाइल फ़ोन से जुड़ी जानकारी जुटाने की जिम्मेदारी सौंपी गई.

सेमिनार हॉल में नशे की हालत में ही पकड़ा संजय रॉय-

संजय रॉय से जु़ड़ी जानकारियों के सामने आने और खास कर मोबाइल फोन का मौके पर मिले ब्लूटूथ डिवाइस से पेयर हो जाने पर पुलिस उसे हिरासत में लिया और पूछताछ शुरू की. सूत्रों की मानें तो शुक्रवार को जब पुलिस ने उसे पकड़ा तब भी वो नशे की हालत में ही था. शुरू में तो उसने पुलिस को बरगलाने की पूरी कोशिश की, लेकिन सीसीटीवी फुटेज, ब्लूटूथ और उसके पास से मिले दूसरे कई सबूतों के चलते आखिरकार उसने इस वारदात को अंजाम देने की बात कबूल कर ली. पुलिस सूत्रों की मानें तो गुरुवार शुक्रवार की दरम्यानी रात को भोर में करीब 4 बजे उसने उस ट्रेनी डॉक्टर पर तब हमला किया जब वो सेमिनार हॉल में सो रही थी. पहले उसके साथ ज्यादती करने की कोशिश की और फिर विरोध करने पर गला घोंट कर उसकी जान ले ली.

यह भी पढ़ें – दिल्ली: लड़के से यौनाचार के दोषी मंदिर के पुजारी को 15 साल का कठोर कारावास

Related Articles

Back to top button