
गांदरबल के गुंड इलाके के जगलपति हरिगनीवान निवासी गुलाम हैदर जगल पुत्र मोहम्मद यूसुफ जगल का एक मंजिला रिहायशी मकान भीषण आग की घटना में पूरी तरह जलकर खाक हो गया। रिपोर्टों के अनुसार, घर में अचानक आग लग गई और कुछ ही मिनटों में पूरे मकान ने अपनी चपेट में ले लिया। घटना के बाद, गुंड और कंगन से अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवाएं, SDRF कर्मियों और स्थानीय पुलिस के साथ, मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
SHO गुंड रईस अहमद, SDRF गुंड और अग्निशमन दल के समय पर हस्तक्षेप से आग को आस-पास के घरों तक फैलने से रोका गया। हालांकि घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, लेकिन इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।



