हरियाणा में JJP-ASP जारी करेगी अपना मेनिफेस्टो.

दुष्यंत चौटाला की जेजेपी और चंद्रशेखर आजाद की आजाद समाज पार्टी ने हरियाणा चुनाव से महज छह दिन पहले अपना घोषणापत्र जारी करने जा रही है.

जननायक जनता पार्टी (JJP) और आजाद समाज पार्टी (ASP) ने मेनिफेस्टो जारी करने के लिए 29 सितंबर का दिन चुना है. दोनों संयुक्त रूप से घोषणापत्र जारी करेगी. घोषणापत्र को लेकर जेजेपी नेता और पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला (Dushyant Chautala) ने कहा कि जिस तरह पंचायती राज में महिलाओं आरक्षण मिला है उसी तरह टीचर, प्रोफेसर और लेक्चरर के पद पर महिलाओं के लिए 50 प्रतिशत आरक्षण का कैप लगाएंगे ताकि उन्हें रोजगार का अवसर मिले.

दुष्यंत चौटाला ने साथ ही हरियाणा के सभी गांवों में डिजिटल लाइब्रेरी खोलने का भी वादा किया है. उन्होंने साथ ही कहा कि हरियाणा के गांवों से शहर आने वाले युवाओं को रहने का ठिकाना तलाशना पड़ता है. ऐसे युवाओं के लिए छात्रावास बनाया जाएगा.

समाचार एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक दुष्यंत ने कहा, ”चुनाव में महज 7 दिन शेष हैं. मुझे 60 विधानसभाओं में जाने का मौका मिला. मैं मानता हूं कि जिस तरह का बुलबुला राष्ट्रीय पार्टियों ने बना रखा था. धरातल पर तस्वीर कुछ और है. लोग समझते हैं कि किसने काम करवाया है. लोग समझते हैं कि कौन उनके सुख दुख में खड़ा रहा है और आगे कौन उनकी समस्याओं का निवारण करेगा.”

6800 गांव में बनाएंगे डिजिटल लाइब्रेरी- दुष्यंत

दुष्यंत ने चुनावी वादे की घोषणा करते हुए कहा, ”हमने प्रदेश के गांवों में डिजिटल लाइब्रेरी की शुरुआत की थी. 1200 गांव में बनी है. 6800 गांव में इसे बनाएंगे. महिलाओं को पंचायती राज में 50 प्रतिशत आरक्षण देने का काम किया गया है, उसी तरह स्कूल के टीचर और कॉलेज के लेक्चरर और प्रोफेसर के पद पर 50 प्रतिशत महिला आरक्षण का कैप लगाएंगे ताकि उन्हें रोजगार मिले. कार्यस्थल पर महिलाओं की संख्या बढ़ेगी तो कोलकाता जैसी घटना नहीं होगी. महिला सुरक्षा एक बड़ा चैलेंज है.’

डॉ. अंबेडकर छात्रावास बनाएंगे- दुष्यंत

दुष्यंत ने कहा कि ”गांव से गरीब बच्चे शहर पढ़ने आते हैं तो उन्हें रहने का ठिकाना तलाशना पड़ता है. उनके लिए सभी जिले और सब डिवीजन में डॉ. अंबेडकर छात्रावास बनाएंगे ताकि उन्हें ठिकाना तलाशने में दिक्कत ना हो. और भी मुद्दे है जिसको लेकर जेजेपी और आजाद समाज पार्टी कल अपना संयुक्त घोषणापत्र जारी करेगी.”

Related Articles

Back to top button