IPL 2025 से पहले PSL को फिर से शुरू करने की तैयारी, PCB के प्लान का हुआ खुलासा

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) निलंबित पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) को फिर से शुरू करने की तैयारी कर रहा है। भले ही विदेशी खिलाड़ी खेलने के लिए वापस आएं या नहीं।

पीसीबी की योजना इस महीने के अंत में बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए आने से पहले फाइनल की मेजबानी करने की है। पीसीबी के एक विश्वसनीय सूत्र ने कहा कि भारत के साथ संघर्ष विराम के बाद पीसीबी 16 मई तक पीएसएल को फिर से शुरू करने की योजना बना रहा है।

पीसीबी के एक सूत्र ने कहा कि पीएसएल में फाइनल सहित हमारे पास आठ मैच बचे हैं और योजना है कि विदेशी खिलाड़‍ियों के साथ या फिर उनके बिना 15-16 मई तक इसे शुरू करके जल्दी खत्म किया जाए।

सूत्र ने कहा कि कुछ विदेशी खिलाड़ी अब भी दुबई में हैं और कुछ अपने घरों के लिए निकल गए हैं। उन्होंने कहा कि फ्रेंचाइजी को कहा गया है कि वे विदेशी खिलाड़‍ियों को बचे मैचों के लिए वापस आने के लिए कहें, लेकिन अंतिम फैसला उनका और उनके बोर्ड का ही होगा।

कौन है टेबल टॉपर

बता दें कि पाकिस्‍तान सुपर लीग में चार टीमें 9 मैच खेल चुकी हैं जबकि दो टीमों (कराची किंग्‍स और पेशावर जल्‍मी) ने 8 मैच खेले हैं। पीएसएल निलंबित होने से पहले क्‍वेटा ग्‍लेडिएटर्स की टीम 13 अंकों के साथ नंबर-1 पर काबिज थी। ग्‍लेडिएटर्स ने 9 मैचों में 6 जीते और दो गंवाए। एक मैच बेनतीजा रहा।

कराची किंग्‍स 8 मैचों में 10 अंकों के साथ दूसरे स्‍थान पर है। इस्‍लामाबाद यूनाइटेड 9 मैचों में 10 अंक के साथ तीसरे स्‍थान पर काबिज है। लाहौर कलंदर्स 9 मैचों में इतने ही अंक के साथ चौथे स्‍थान पर हैं। पेशावर जल्‍मी के 8 मैचों में 8 अंक हैं और वो नंबर-5 पर हैं। मुल्‍तान सुल्‍तांस 9 मैचों में दो अंक के साथ छठे स्‍थान पर है।

कितने मैच बचे
बता दें कि पीएसएल 2025 में कुल 8 मैच बचे हैं। इनमें से चार मुकाबले लीग चरण के हैं जबकि अगले चार नॉकआउट मुकाबले हैं। जैसे ही पीएसएल 2025 के नए कार्यक्रम की घोषणा होगी तो फाइनल की तारीख भी सामने आ जाएगी। पता हो कि आईपीएल 2025 के नए कार्यक्रम का एलान हो गया है। 17 मई से दोबारा इसकी शुरुआत होगी और 3 जून को फाइनल खेला जाएगा।

FacebookWhatsAppTwitterTelegramEmailCopy LinkShare

Related Articles

Back to top button