IPL 2025 Schedule: अगले हफ्ते जारी हो सकता है आईपीएल का शेड्यूल, ईडन गार्डन में खेला जाएगा फाइनल; सामने आई रिपोर्ट 

आईपीएल 2025 का शेड्यूल अब तक जारी नहीं हुआ है. लेकिन अब सामने आई रिपोर्ट में बताया गया कि टूर्नामेंट का शेड्यूल अगले हफ्ते तक सामने आ सकता है.

 आईपीएल को इंडिया का त्योहार भी कहा जाता है. फैंस इस टूर्नामेंट के शुरू होने का बेसब्री से इंतजार करते हैं. यह पहले ही तय हो चुका है कि आईपीएल 2025 (IPL 2025) की शुरुआत 21 मार्च से होगी, लेकिन अब तक आधिकारिक शेड्यूल सामने नहीं आया है. अब सामने आई रिपोर्ट में बताया गया कि कब टूर्नामेंट का आधिकारिक शेड्यूल आएगा. इसके अलावा फाइनल वेन्यू पर भी बात हुई. 

स्पोर्ट्स तक में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, करीब एक हफ्ते में बीसीसीआई की तरफ से आईपीएल के पूरे शेड्यूल का एलान कर दिया जाएगा. अब देखना दिलचस्प होगा कि बीसीसीआई की तरफ से टूर्नामेंट के 18वें सीजन के लिए शेड्यूल का एलान कब किया जाएगा. 

ईडन गार्डन में हो सकता है फाइनल 

रिपोर्ट में बताया गया कि टूर्नामेंट का फाइनल कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जा सकता है. वहीं टूर्नामेंट के शुरुआती दो प्लेऑफ हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेले जाएंगे. फिर दूसरा प्लेऑफ और फाइनल कोलकाता के ईडन गार्डन में होगा. 

दिल्ली और राजस्थान की टीमें न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेंगी 2 होम मैच 

इसके अलावा रिपोर्ट में बताया गया कि गया कि दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स की टीमें अपने दो घरेलू मुकाबले न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेगी. राजस्थान टीम अपने पांच होम मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेलेगी. वहीं बाकी के 2 घरेलू मैचों के लिए अभी वेन्यू तय होना बाकी है. 

वहीं दिल्ली अपने 2 घरेलू मुकाबले विजाग के एसीए-वीडीसीए स्टेडियम में खेल सकती है. दिल्ली ने पिछले सीजन भी अपने कुछ घरेलू मुकाबले इस मैदान पर खेले थे. 

आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में खर्च हुए 639.15 करोड़ रुपये

बता दें कि टूर्नामेंट के 18वें सीजन के लिए सऊदी अरब के जेद्दा शहर में मेगा ऑक्शन हुआ था. इस ऑक्शन में कुल 182 खिलाड़ियों पर बोली लगाई गई थी, जिसमें कुल 639.15 करोड़ रुपये खर्च हुए थे. मेगा ऑक्शन 2 दिन तक चला था, जिसमें 10 टीमों ने हिस्सा लिया था.

Related Articles

Back to top button