अमृतसर  में ईटीओ बिजली और लोक निर्माण का निरीक्षण किया…

अमृतसर  में ईटीओ बिजली और लोक निर्माण मंत्री हरभजन सिंह ने तहसील अमृतसर और सेवा केंद्र का औचक निरीक्षण किया… और अधिकारियों को निर्देश दिए कि, वे समय पर अपनी ड्यूटी पर उपस्थित हों… और काम करवाने आए लोगों को परेशान न करें… इस अवसर पर ईटीओ ने लोगों की समस्याएं भी सुनीं… लोगों ने देखा कि टोकन मिलने में दिक्कत हो रही है… और इसमें पूरी पारदर्शिता नहीं है…वहीं  कैबिनेट मंत्री ने निर्देश दिया कि ,टोकन सिस्टम को पूरी तरह से पारदर्शी बनाया जाए… और सामने खड़े व्यक्ति के नाम पर ही टोकन दिया जाए…साथ ही तहसीलों में काम कराने वाले लोगों को किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होनी चाहिए… उन्होंने कहा कि, लोग सुबह-सुबह अपना काम करवाने के लिए आते हैं… और उनका काम समय पर होना चाहिए… ताकि वे अपने अन्य काम भी कर सकें…वहीं इस मौके पर डिप्टी कमिश्नर घनशाम थोरी, एसडीएम मनकंवल सिंह चहल, तहसीलदार अमरजीत सिंह और अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे…

Related Articles

Back to top button