
सिरोही में आयोजित जनसुनवाई में IGP विकास कुमार ने नशे के खिलाफ कड़ा संदेश दिया। उन्होंने कहा कि समाज को एकजुट होकर नशे के कारोबार और उसका सामाजिक समर्थन करने वालों के खिलाफ खड़ा होना चाहिए।
जोधपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (IGP) विकास कुमार की अध्यक्षता में रविवार को सिरोही पुलिस लाइन में जनसुनवाई का आयोजन किया गया। इस दौरान जिले की अपराध स्थिति की समीक्षा के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर भी चर्चा हुई। जनसुनवाई में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों ने भाग लिया और अपने विचार व समस्याएं सामने रखीं।
IGP विकास कुमार ने अपने संबोधन में नशे की बढ़ती प्रवृत्ति को लेकर गहरी चिंता जताई। उन्होंने कहा कि यदि समाज ने समय रहते इस पर अंकुश नहीं लगाया तो युवा पीढ़ी पूरी तरह बर्बाद हो जाएगी। उन्होंने कहा कि नशा बेचने वालों को समाज में सम्मान देना गलत परंपरा है, जो नशे के कारोबार को और बढ़ावा देती है।
“अवैध कमाई से समाज सेवा का ढोंग, सबसे बड़ा धोखा”
IGP ने उदाहरण देते हुए कहा कि नशे का कारोबार करने वाला व्यक्ति यदि अवैध रूप से दो करोड़ रुपये कमाता है और उसमें से 50 लाख समाज सेवा के नाम पर खर्च करता है, तो लोग उसका विरोध करने के बजाय उसे मंच पर सम्मान देते हैं। यह प्रवृत्ति समाज को खोखला कर रही है, इसे रोकना जरूरी है।
उन्होंने उपस्थित जनसमूह से अपील की कि वे खुद भी नशे से दूर रहें और अपने आस-पास नशा करने या बेचने वालों की जानकारी पुलिस को दें। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को यह संकल्प लेना होगा कि नशे को न खुद अपनाएंगे और न किसी को अपनाने देंगे।
धार्मिक आयोजनों में नशे की मनुहार बंद करने की अपील
IGP ने धार्मिक व सामाजिक आयोजनों में मादक पदार्थों की “मनुहार” यानी पेशकश को पूरी तरह बंद करने की अपील की। उन्होंने कहा कि यह समय सोचने का है कि हम समाज को किस दिशा में ले जा रहे हैं।
अपराध समीक्षा बैठक व ट्रैफिक सुधार की मांग
जनसुनवाई से पहले IGP विकास कुमार ने जिले की अपराध समीक्षा बैठक भी ली और आगामी मोहर्रम पर्व को देखते हुए कानून व्यवस्था की तैयारियों की समीक्षा की। जनसुनवाई में स्थानीय नागरिक महावीर जैन ने जिले की बिगड़ती ट्रैफिक व्यवस्था और झोलाछाप डॉक्टरों की गतिविधियों पर चिंता जताई। उन्होंने सुझाव दिया कि बीट कांस्टेबल की मदद से चिकित्सा विभाग इन अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगा सकता है।
“IGP विकास कुमार की कार्यशैली सराहनीय”
महावीर जैन ने IGP विकास कुमार की कार्यशैली की सराहना करते हुए कहा कि उनके आने के बाद जोधपुर रेंज में अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगा है। उनकी सक्रियता, संवाद शैली और मॉनिटरिंग से पुलिस और आमजन के बीच विश्वास बढ़ा है। जनसुनवाई में लोगों की भारी भागीदारी को उनकी लोकप्रियता का प्रमाण बताया गया और गुलाब के फूलों का हार पहनाकर उनका अभिनंदन किया गया।
पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी
जनसुनवाई में सिरोही, रेवदर और शिवगंज उपखण्ड के नागरिकों के साथ-साथ पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, सर्कल अधिकारी, थानाधिकारी, सहायक पुलिस निरीक्षक व मीडियाकर्मी भी उपस्थित रहे। विभिन्न संगठनों की ओर से IGP विकास कुमार और SP अनिल कुमार का स्वागत भी किया गया। IGP ने पत्रकारों के सवालों के जवाब में कहा कि निर्धारित समय के बाद शराब बिक्री पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और कानून व्यवस्था बनाए रखने में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी।