RAJASTHAN: झमाझम बारिश से बांध में चली चादर, सेल्फी लेने बांध पर पहुंचे लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार.

सीरावास में हुई झमाझम बारिश

जिले के सीरावास में हुई झमाझम बारिश के बाद सिलीसेढ़ बांध में पानी की चादर चलने लगी है। यहां से निकला पानी सीधे जयसमंद बांध में पहुंचने से वहां भी पानी की अच्छी आवक हो रही है। सलीसेढ़ में पानी की चादर चलने से वहां सेल्फी लेने पहुंचे कुछ मनचलों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

सिलीसेढ़ बांध में पानी का निरन्तर-

सीरावास क्षेत्र में हुई जोरदार बारिश से सिलीसेढ़ में पानी की निरन्तर आवक हो रही है। इससे बांध में चार इंच की चादर चल गई है। सिलीसेढ़ से निकला यह पानी जयसमन्द बांध में जा रहा है और वहां भी पानी की अच्छी आवक हो रही है। सिंचाई विभाग के अधिशाषी अभियंता ने बताया कि सिलीसेढ़ झील से जयसमंद बांध में पिछले 24 घंटों के दौरान 268 लाख लीटर से ज्यादा पानी की आवक हुई है अब भी लगातार पानी आता ही जा रहा है। यदि इसी तरह आवक होती रही तो जयसमंद बांध भी लबालब हो सकता है।

उधर सिलीसेढ़ में चादर चलने के बाद वहां पहुंचने वाले मनचले लड़कों पर भी पुलिस नकेल कस रही है क्योंकि चादर चलने के बाद बड़ी संख्या में लोग वहां पहुंच गए थे। ये लड़के पाल पर सेल्फी ले रहे थे और सोशल मीडिया पर वीडियो बनाकर डाल रहे थे। पुलिस अभी तक ऐसे बीस लड़कों को गिरफ्त में ले चुकी है। पुलिस ने वहां न जाने के लिए सूचना भी लगा रखी है लेकिन इसके बावजूद मनचले वहां पहुंच रहे हैं।

यह भी पढ़ें – RAJASTHAN: दो दिन से लापता व्यवसायी का कार में मिला शव, शरीर पर डंडे से चोट के निशान.

Related Articles

Back to top button