गांव गिवाना निवासी राजबाला के बड़े बेटे की मौत के बाद बहू पोते को छोड़कर चली गई थी। भतीजे की परवरिश चाचा कर रहा था। इसी बात से चाची नाराज रहती थी।
हरीला पदार्थ निगलकर दी जान-
गोहाना के गांव गिवाना में घरेलू कलह से तंग आकर युवक ने जहरीला पदार्थ निगलकर जान दे दी। युवक की डायरी में मिले सुसाइड नोट में पत्नी रजनी, सास पुष्पा और साले राहुल को अपनी मौत के लिए जिम्मेदार बताया है। मृतक की मां राजबाला की शिकायत पर सदर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गांव गिवाना निवासी राजबाला ने बताया कि उनके दो बेटे थे। बड़े बेटे अमित की करीब दो वर्ष पहले हार्ट अटैक से मौत हो गई थी। अमित के देहांत के बाद उनकी पत्नी रीना पांच साल के बेटे आर्यन को उनके पास ही छोड़कर अपने मायके चली गई थी। बड़े भाई की मौत के बाद छोटा बेटा मोहित ही अपने भतीजे आर्यन की परवरिश कर रहा था।
लगे कई आरोप-
आरोप है कि आर्यन के उनके साथ रहने से छोटे बेटे की पत्नी रजनी खुश नहीं थी। इसके चलते घर में झगड़ा रहता था। इस मामले में रजनी की मां और भाई भी उसका साथ देते थे। 20 अगस्त को मोहित अपने भतीजे आर्यन को स्कूल छोड़ने गया था। मोहित के घर आने के बाद रजनी ने झगड़ा करना शुरू कर दिया और झूठे केस में फंसाने की धमकी दी। इससे तंग होकर मोहित ने जहरीला पदार्थ निगल लिया। परिजनों ने मोहित को उपचार के लिए रोहतक के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया। अस्पताल में उपचार के दौरान मोहित की मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है।
राजबाला ने आरोप लगाया कि बेटे पर भतीजे से दूर रहने का दबाव बनाने के कारण ही उसने जहर खाकर जान दी है। बुजुर्ग ने तीनों को छोटे बेटे की मौत का जिम्मेदार ठहराया है। पुलिस को मोहित की डायरी से सुसाइड नोट लिखा मिला है। जिसमें पत्नी, सास व साले का नाम लिखा मिला। पुलिस ने शिकायत के आधार पर पत्नी समेत ससुराल पक्ष के तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
इंस्पेक्टर का बयान आया सामने-
इंस्पेक्टर महिपाल सिंह, प्रभारी, थाना सदर, गोहाना – पुलिस ने मृतक की मां के बयान पर पत्नी सहित ससुराल पक्ष के तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच चल रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। य
यह भी पढ़ें – हरियाणा: सीएम नायब सैनी के करनाल से चुनाव लड़ने पर संशय