HSSC हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन यानी पुलिस में पुरुष व महिला कॉन्स्टेबल (GD) के 5600 पदों पर रिटेन एग्जाम आज होने वाले हैं. ऐसे में पुरुषों के लिए कुरुक्षेत्र, करनाल में एग्जाम सेंटर बनाए गए हैं
हरियाणाः HSSC हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन यानी पुलिस में पुरुष व महिला कॉन्स्टेबल (GD) के 5600 पदों पर रिटेन एग्जाम आज होने वाले हैं. ऐसे में पुरुषों के लिए कुरुक्षेत्र, करनाल में एग्जाम सेंटर बनाए गए हैं. वहीं महिलाओं के लिए पंचकूला में एग्जाम सेंटर बनाए गए.
इतने उम्मीदवार होंगे शामिल
बता दें कि इस बार 84 केंद्रो पर परीक्षा आयोजित की गई है. इसी क्रम मे 24003 उम्मीदवार एक्गामज देने वाले हैं. इन उम्मीदवारों की संख्या में पुरुष उम्मीदवार 19822 तो महिला उम्मीदवार 4181 होंगी. वहीं मुख्यमंत्री ने परीक्षा के लिए शुभकामनाएं दी हैं.
CM सैनी ने दी शुभकामनाएं
हरियाणा के मुख्यमंत्री सीएम सैनी ने परीक्षार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हरियाणा पुलिस की परीक्षा देने वाले सभी युवा परीक्षार्थियों को शुभकामनाएं. हरियाणा सरकार “बिना खर्ची-बिना पर्ची” भर्ती करने के अपने सिद्धांत पर अडिग है. सभी के उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामना !
10 बजकर 30 मिनट से होंगे एग्जाम
बता दें एग्जाम सेंटर्स पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. इसी कड़ी में सुबह 8 बजे से एंट्री चेकिंग शुरू हो चुकी है. जो 9 बजकर 30 मिनट तक चलने वाली है. युवकों की चेकिंग करनाल में जूते तक उतरवा कर की जा रही है. वहीं महिलाओं से उनकी ज्वेलरी उतारने को कहा गया. साढ़े 10 बजे से शुरू हुए एग्जाम दोपहर 1 बजकर 30 मिनट पर खत्म होंगे.
एग्जाम हॉल में होंगी कुछ पाबंदियां
पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए एग्जाम हॉल में महिलाओं को पायल, कान की बालियां और नोज पिन डालकर जाने से सख्त मना है. वहीं चुनाव आचार सहिंता लगने के कारण अभ्यर्थियों को इस बार फ्री बस सेवा का लाभ भी नहीं मिल पाया है.