HARYANA: CM ने पटौदी हल्के को दी 184 करोड़ रूपए की सौगात.

GURUGRAM:

हरियाणा के CM नायब सिंह सैनी (Nayab Singh Saini) आज साईबर सिटी गुरुग्राम के दौरे पर पहुंचे, जहां उन्होंने पटौदी शहर में आयोजित ‘म्हारा हरियाणा नॉन- स्टॉप हरियाणा’ रैली में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. संबोधन की शुरुआत में उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी को लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने में अहम योगदान देने के लिए मैं आप सबका तहदिल से धन्यवाद करता हूं.

183 करोड़ की सौगात

CM नायब सैनी ने पटौदी विधानसभा क्षेत्र को 183 करोड़ रूपए से अधिक विकास कार्यों की सौगात दी हैैें. उन्होंने 52 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. साथ ही CM ने ये भी कहा कि सभी परियोजनाओं पर जल्द से जल्द काम शुरू कर इन्हें आमजन को समर्पित किया जाएगा.

10 वर्षों में हुए बदलाव-

रैली को संबोधित करते हुए CM ने कहा कि पिछले 10 सालों में PM नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में BJP सरकार ने हिंदुस्तान ही नहीं, बल्कि हरियाणा की तस्वीर भी बदली है. पूर्व में CM रहें मनोहर लाल ने हरियाणा को विकास के पथ पर रफ्तार देने का काम किया है. हमारी सरकार ने भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाया है. बिना पर्ची- खर्ची के आज पढ़ें लिखे युवा सरकारी नौकरी हासिल कर रहे हैं.

CM सैनी ने कहा कि हमारे 10 साल के कार्यकाल और उससे पहले की कांग्रेस सरकार के दस साल के कार्यकाल पर नजर डालेंगे तो जमीन-आसमान का अंतर दिखाई देगा. उन्होंने कहा कि जिनके खुद के बही- खाते खराब है, आज वो हमसे हिसाब मांग रहे हैं. जिनकी जड़ें भ्रष्टाचार में लिप्त है, वो कुशासन की बात करते हैं.

केंद्र और हरियाणा से लेकर हमारी सरकार ने गरीब परिवारों के उत्थान के लिए ऐतिहासिक कार्य किए हैं. आज कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पंक्ति में अंतिम स्थान पर बैठे व्यक्ति को मिल रहा है. घर बैठे बुढ़ापा पेंशन बन रही है. लोगों की समस्याओं का तीव्रता से समाधान किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें – HARYANA: गुरुग्राम में मेट्रो पर सुबह-शाम लग रही हैं लंबी कतारें.

Related Articles

Back to top button