Haryana: कांग्रेस की दूसरी लिस्ट में 9 उम्मीदवार घोषित: पार्टी ने अब तक 41 कैंडिडेट्स के नामों का किया ऐलान

Haryana: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने रविवार (8 सितंबर) की देर रात अपने कैंडिडेट्स की दूसरी लिस्ट जारी कर दी। इस लिस्ट में 9 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया। पार्टी ने तोशाम सीट से पूर्व सीएम बंसीलाल के पोते अनिरुद्ध चौधरी और उचाना कलां सीट से पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह के बेटे व BJP के पूर्व सांसद बृजेंद्र सिंह को टिकट दिया है।

कांग्रेस की दूसरी लिस्ट में बादशाहपुर सीट से टिकट पाकर वर्धन यादव ने सबको चौंका दिया। वर्धन राहुल गांधी की पसंद हैं और उन्हें यूथ कांग्रेस के कोटे से टिकट मिला है। वहीं कुछ दिन पहले रेसलर विनेश फोगाट पेरिस ओलिंपिक से लौटने के बाद नई दिल्ली एयरपोर्ट से बलाली गांव तक रोड शो के दौरान जिस मर्सीडीज जी-वैगन गाड़ी में सवार थीं, वह इन्हीं वर्धन यादव की थी।

इससे पहले कांग्रेस ने 6 सितंबर की रात को अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी। दो हिस्सों में आई उस लिस्ट में 28 सिटिंग विधायकों समेत कुल 32 टिकटों का ऐलान किया गया था।

कांग्रेस अभी तक 90 में से 41 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है। इनमें बड़े चेहरों के तौर पर रेसलर विनेश फोगाट के अलावा ED केस में फंसे पूर्व CM भूपेंद्र हुड्‌डा, सुरेंद्र पंवार, धर्म सिंह छौक्कर, राव दान सिंह और नूंह हिंसा के आरोपी MLA मामन खान का नाम शामिल है। अभी 49 सीटों पर कांग्रेस के उम्मीदवारों की घोषणा बाकी है।

हरियाणा विधानसभा की 90 सीटों पर 5 अक्टूबर को वोटिंग होगी। 8 अक्टूबर को काउंटिंग होगी।

Related Articles

Back to top button