हरियाणा में 90 विधानसभा सीटों पर 1 अक्टूबर को वोटिंग होनी है. नतीजे 4 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे.
Haryana Assembly Election: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए फाइनल वोटर लिस्ट जारी हो गई है. हरियाणा के मुख्य चुनाव अधिकारी पंकज अग्रवाल ने कहा कि कुल 63008 नए वोटर्स जोड़े गए हैं. उन्होंने कहा कि राज्य की कुल 20 हजार 629 पोलिंग बूथ के लिए वोटर लिस्ट फाइनल कर ली गई है. उन्होंने बताया कि 2 अगस्त को प्रारंभिक सूची में 2 करोड़ 1 लाख 61 हजार 950 वोटर्स शामिल थे. 27 अगस्त को जारी अंतिम सूची में 2 लाख 35 हजार 804 नए मतदाता जोड़े गए, जबकि 1 लाख 72 हजार 796 मतदाता हटाए गए.
1 अक्टूबर को वोटिंग, 4 अक्टूबर को नतीजे
बता दें कि हरियाणा में 1 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव होने हैं. सभी 90 विधानसभा सीटों पर वोटिंग के बाद 4 अक्टूबर को नतीजों की घोषणा की जाएगी. बीजेपी और इनेलो ने हरियाणा में छुट्टियों का हवाला देते हुए चुनाव की तारीख को आगे बढ़ाने की मांग की है लेकिन अभी तक चुनाव आयोग ने इस पर कोई फैसला नहीं लिया है.
5 सितंबर से शुरू होगी नामांकन प्रक्रिया
हरियाणा में चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया 5 सितंबर से शुरू होगी. 12 सितंबर तक नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे. 13 सितंबर को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी. 16 सितंबर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे. हरियाणा में जम्मू-कश्मीर के तीसरे और अंतिम चरण के साथ मतदान होगा.
हरियाणा में लोकसभा चुनाव के बाद होने वाले विधानसभा चुनाव पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं. लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद कांग्रेस के हौसले बुलंद हैं. वहीं, हाल ही में घोषित राज्यसभा चुनाव नतीजों को बीजेपी, कांग्रेस पर बड़ी जीत मान रही है.
कांग्रेस और बीजेपी ने राज्य में किसी दूसरे दल से अभी तक गठबंधन नहीं किया है. वहीं जन नायक जनता पार्टी ने आजाद समाज पार्टी के साथ गठबंधन किया हुआ है. इंडियन नेशनल लोकदल का गठबंधन बहुजन समाज पार्टी के साथ है. सभी दल सरकार बनाने का दावा कर रहे हैं.