
हरियाणा विधान सभा द्वारा पत्रकारिता से संबंधित एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यशाला आगामी 12 अगस्त को चंडीगढ़ के सेक्टर-3 स्थित हरियाणा निवास में सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक आयोजित की जाएगी। यह आयोजन विधान सभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण की प्रेरणा से सम्भव हो रहा है। इसके लिए पत्रकार समय समय पर सुझाव देते रहे हैं।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में विशेषाधिकारों की समझ, पत्रकारिता में नैतिकता, विधायी कामकाज, समिति रिपोर्ट्स, सार्वजनिक दस्तावेज़ आदि की व्याख्या तथा समझ, मीडिया ब्रीफिंग और अनुभव साझा करना शामिल हैं।
विधायिका और पत्रकारिता में गहरा संबंध है। संवैधानिक एवं संसदीय गरिमा बनाए रखने के लिए यह आवश्यक हो जाता है। इस वर्कशॉप में विधायी कामकाज के महत्व तथा रिपोर्टिंग के नॉर्म्स जानने तथा समझने का अवसर मिलेगा। इनका महत्व समझाने के लिए मीडिया के वरिष्ठतम लोग तथा संसदीय शोध सर्विसेज के प्रवक्ता आने की संभावना है। कार्यशाला में विषय विशेषज्ञ अपना अनुभव और ज्ञान देंगे।