Haryana: मतदान की तारीख में बदलाव करने के लिए मोहन लाल बड़ौली ने चुनाव आयोग को लिखा पत्र.

हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने चुनाव आयोग और राज्य चुनाव अधिकारी पंकज अग्रवाल को मेल कर चुनाव तारीखों में बदलाव करने की अपील की है।

मोहन लाल बड़ौली ने चुनाव आयोग को अपील कर कहा है कि-  हरियाणा विधानसभा के लिए मतदान 1 अक्टूबर के बाद कराया जाए। वहीं प्रदेश अध्यक्ष ने इसके लिए दो प्रमुख कारणों का भी जिक्र किया है।

मोहन लाल बड़ौली ने पत्र में कहा कि चुनाव की तारीखें छुट्टियों के समय पड़ रही हैं, जिससे कई लोग बाहर चले जाते हैं। इसके अलावा, बिश्नोई समाज का धार्मिक अनुष्ठान भी इस दौरान है, जिसका असर वोटिंग पर पड़ सकता है।

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि ’28 और 29 सितंबर को शनिवार और रविवार है। इसके बाद 1 अक्टूबर को वोटिंग होगी, और 2 अक्टूबर को गांधी जयंती की छुट्टी है। 3 अक्टूबर को अग्रसेन जयंती का अवकाश भी है। ऐसे में 6 दिनों का लंबा वीकेंड होगा, जिससे लोग छुट्टियों पर जा सकते हैं।

इससे मतदान प्रतिशत में कमी आ सकती है। चुनाव आयोग की प्राथमिकता 100 प्रतिशत मतदान होती है, इसलिए भाजपा ने चुनाव की तारीखों को आगे बढ़ाने की मांग की है ताकि मतदान प्रतिशत में वृद्धि हो सके।’ बता दें कि चुनाव आयोग ने 16 अगस्त को हरियाणा में विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा की थी। वोटिंग 1 अक्टूबर को होगी और मतगणना 4 अक्टूबर को की जाएगी।  वहीं इससे पहले 5 सितंबर को हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए नोटिफिकेशन लागू होगी। जिसके बाद नामांकन की प्रक्रिया शुरु हो जाएगी। नामांकन की लास्ट डेट 12 सितंबर होगी। नामांकन की जांच 13 सितंबर को की जाएगी। नामांकन वापसी 16 सितंबर तक रहेगी

Related Articles

Back to top button