
हरियाणा विधान सभा अध्यक्ष श्री हरविन्द्र कल्याण ने भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और प्रदेशवासियों को एकता व अखंडता का संदेश देते हुए शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर श्री कल्याण ने कहा कि सरदार पटेल का जीवन देश की एकता, दृढ़ संकल्प और अनुशासन का प्रतीक रहा है। उन्होंने स्वतंत्र भारत के निर्माण में अपने अद्वितीय नेतृत्व, प्रशासनिक दक्षता और दूरदर्शिता से जो योगदान दिया, वह आज भी हर भारतीय के लिए प्रेरणास्रोत है।
विधान सभा अध्यक्ष ने कहा कि सरदार पटेल के विचारों में निहित सांस्कृतिक चेतना, शांति और एकता का संदेश समाज को सही दिशा प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि देश की एकता, अखंडता और भाईचारे को बनाए रखना ही सरदार पटेल को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
उन्होंने सभी नागरिकों से आह्वान किया कि वे राष्ट्र निर्माण की दिशा में एकजुट होकर आगे बढ़ें और सरदार पटेल के आदर्शों को अपने जीवन में अपनाएं।



