‘GST देना एक तरह की देशभक्ति’, बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने विपक्ष पर साधा निशाना

मनोज तिवारी ने कहा कि जीएसटी दरों को 28 प्रतिशत से घटाकर 18 प्रतिशत और 18 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत तक लाना आसान काम नहीं था. इसके अलावा, कई उत्पादों पर जीएसटी लगभग शून्य कर दी गई है. उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में बीजेपी सांसद मनोज तिवारी और बिहार पुलिस के अतिरिक्त महानिदेशक आईपीएस अमित लोढ़ा ने एक कार्यक्रम में शिरकत की. इस अवसर पर बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने केंद्र सरकार की नीतियों, खासकर जीएसटी सुधार और बाढ़ राहत कार्यों पर खुलकर अपने विचार रखे.

बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि जीएसटी दरों को 28 प्रतिशत से घटाकर 18 प्रतिशत और 18 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत तक लाना आसान काम नहीं था. इसके अलावा, कई उत्पादों पर जीएसटी लगभग शून्य कर दी गई है. उन्होंने इस उपलब्धि का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शिता और जनता के विश्वास को दिया. सांसद ने कहा कि इन सुधारों का सबसे बड़ा लाभ देश की आम जनता को मिल रहा है.

जीएसटी देना एक तरह की देशभक्ति

उन्होंने विपक्षी दलों कांग्रेस, सपा और बसपा पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें जीएसटी पर आपत्ति रही होगी, लेकिन आज देश के 150 करोड़ लोग मानते हैं कि जीएसटी देना भी एक तरह की देशभक्ति है. उन्होंने यह भी जोड़ा कि 15 अगस्त को लाल किले से प्रधानमंत्री मोदी द्वारा जीएसटी सुधार को लेकर की गई घोषणा अब सच साबित हो चुकी है.

बाढ़ पर सरकार गंभीर

बाढ़ जैसे गंभीर मुद्दे पर भी सांसद ने अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि जब मां पर कोई संकट आता है तो संतान कभी चुप नहीं बैठ सकती. पंजाब समेत कई राज्यों में बाढ़ की स्थिति को लेकर उन्होंने भरोसा दिलाया कि भाजपा सरकार पूरी तरह से सक्रिय है और राहत कार्यों में तत्परता से जुटी हुई है. उन्होंने एकजुट होकर आपदा का सामना करने की अपील भी की.

सफलता के लिए शार्ट कट गलत

कार्यक्रम में मौजूद आईपीएस अधिकारी अमित लोढ़ा ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में सफलता पाने का कोई शॉर्टकट नहीं है. उन्होंने अनुशासन और ईमानदारी को जीवन की सबसे बड़ी पूंजी बताते हुए युवाओं से इन मूल्यों को अपनाने की अपील की.

कार्यक्रम में छात्रों ने भी उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया. मंच पर आए वक्ताओं ने जहां सरकार की नीतियों और समाज के प्रति जिम्मेदारी पर जोर दिया, वहीं युवाओं को देश के उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रेरित भी किया.

Related Articles

Back to top button