पानीपत –
हरियाणा के पानीपत में घर से कॉलेज के लिए निकली युवती संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। दोपहर को युवती ने अपने दादा को कॉल की। उसने कहा कि मैंने शादी कर ली है, मुझे तलाश न करना। परिजनों ने उक्त नंबर पर कॉल बैक, तो नंबर बंद मिला।
जिसके बाद युवती के पिता ने मामले की शिकायत पुलिस को दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर युवती की गुमशुदगी दर्ज कर ली है। परिजनों ने पुलिस से उनकी बेटी की तलाश करने की गुहार लगाई है।
संदिग्ध परिस्थिति में लापता-
हरियाणा के पानीपत में घर से कॉलेज के लिए निकली एक युवती संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। दोपहर को युवती ने अपने दादा को कॉल की। उसने कहा कि मैंने शादी कर ली है, मुझे तलाश न करना। परिजनों ने उक्त नंबर पर कॉल बैक, तो नंबर बंद मिला।
जिसके बाद युवती के पिता ने मामले की शिकायत पुलिस को दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर युवती की गुमशुदगी दर्ज कर ली है। परिजनों ने पुलिस से उनकी बेटी की तलाश करने की गुहार लगाई है।
बोले- नहीं पता कि किससे की होगी शादी
दादा ने तुरंत इस बारे में घर के अन्य सभी सदस्यों को बताया। उक्त नंबर पर परिजनों ने बारी-बारी कॉल की। लेकिन फोन स्विच ऑफ मिला। परिजन, तब से लगातार बेटी का पता लगाने के लिए फोन कर रहे है, लेकिन उससे संपर्क नहीं हो पा रहा है। परिजनों का यह भी कहना है कि उन्हें नहीं पता कि आखिरी उनकी बेटी ने शादी की भी है या नहीं। अगर की है, तो किससे की है, इसका भी परिजनों को नहीं पता है।
यह भी पढ़ें – Haryana: आया राम – गया राम ने बढ़ाई BJP-कांग्रेस की टेंशन, बागी मांग रहे टिकट.