RAJASTHAN: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पहुंची उदयपुर, रीजनल रूरल बैंक की बैठक में शामिल होगी.

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण दो दिवसीय दौरे पर आज उदयपुर पहुंची। उनके साथ भारत सरकार के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग (एमएसएमई) मंत्री जीतन राम मांझी भी थे। वे आज सुबह दिल्ली से सुबह 11.20 बजे डबोक स्थित महाराणा प्रताप एयरपोर्ट पर उतरे जहां पर उनका स्वागत किया गया।

रीजनल रूरल बैंक की बैठक-

दोपहर में रीजनल रूरल बैंक की समीक्षा बैठक लेने के बाद अपराह्न 3.30 बजे एयरपोर्ट रोड़ स्थित स्मॉल इंडस्ट्रीज डेवलपमेंट बैंक कार्यालय का निरीक्षण करेगी तथा सुखेर औद्यौगिक जाएगी। केन्द्रीय मंत्री शाम 5 बजे मार्बल भवन में मार्बल कलस्टर से जुड़ी एमएसएमई यूनिट संचालकों से संवाद करेगी।

विश्राम होटल देवीगढ़ में करेगी। सीतारमण 23 अगस्त को सुबह नाथद्वारा पहुंच कर श्रीनाथजी के दर्शन करेंगी। सुबह 11.15 बजे हिरणमगरी सेक्टर 14 में जीएसटी भवन के लोकार्पण समारोह में शामिल होगी और दोपहर 3 बजे विमान से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेगी।

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

मांझी दोपहर 3 बजे जवाहर नगर स्थित सिडबी के कार्यालय पहुंचेंगे। उसके बाद वे मार्बल भवन पहुंच कर स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे। शाम 4ः35 बजे डबोक एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे। एयरपोर्ट पर उदयपुर ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा, राजसमंद विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी, उदयपुर शहर भाजपा अध्यक्ष रवीेंद्र श्रीमाली, देहात अध्यक्ष चंद्रगुप्त सिंह चौहान, भाजपा नेता तख्तसिंह शक्तावत, आकाश वागरेचा, दीपक शर्मा, मनोज मेघवाल, किरण जैन ने उनका स्वागत किया।

यह भी पढ़ें – RAJASTHAN: जयपुर एयरपोर्ट पर बम की सूचना से मचा हड़कंप:स्टाफ ने पूछा बैग में क्या हैं?

Related Articles

Back to top button