Faridkot: नगर परिषद का पूरा स्टाफ फरीदकोट (Faridkot) नगर परिषद के सफाई कर्मचारियों के पक्ष में… डिप्टी कमिश्नर कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गया… जिसमें नगर परिषद के अध्यक्ष, समूह एमसी, लिपिक कर्मचारी शामिल हुए… साथ ही डिप्टी कमिश्नर फरीदकोट के दफ्तर में नगर कौंसिल में तैनात हैं. क्लर्क की नाजायज दखलअंदाजी और… परेशान करने के कारण कर्मचारियों ने यह धरना दिया हैं.
इस मौके पर नगर कौंसिल के प्रधान नरिंदर सिंह निंदा ने कहा कि… उनके एम.सी ने कई बार डिप्टी कमिश्नर से मिलकर अपने एक क्लर्क दविंदर कटारिया की शिकायत की है… कि उक्त क्लर्क द्वारा उनके कर्मचारियों को नाजायज परेशान किया जा रहा है नगर परिषद पर बुरा असर पड़ रहा है और कर्मचारियों को घंटों बैठाए रखा जा रहा है… उक्त क्लर्क दविंदर कटारिया को तुरंत बदला जाए… अन्यथा हमारा धरना लगातार जारी रहेगा और साथ ही.. तब तक शहर की सफाई का काम भी पूरी तरह से बंद रहेगा…