विपक्ष की शिकायत पर हरियाणा में कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा के रिजल्ट पर चुनाव आयोग ने लगाई रोक.

कांग्रेस ने चुनाव आयोग से आचार संहित का उल्लंघन की शिकायत की थी. आयोग ने इस पर सरकार से रिपोर्ट मांगी.

चुनाव आयोग ने हरियाणा में चल रही भर्ती के रिजल्ट पर रोक लगा दी है. अब जब तक विधानसभा चुनाव नहीं हो जाते, नतीजे नहीं जारी किए जा सकेंगे. कांग्रेस सांसद जयराम रमेशन ने आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर शिकायत की थी. हरियाणा में 5600 पदों पर कॉन्सटेबल और 76 टीजीटी और पीटीआई के पदों पर भर्ती प्रकिया में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत की गई.

कांग्रेस की शिकायत पर चुनाव आयोग ने हरियाणा सरकार ने डिटेल रिपोर्ट मांगी. सरकार की रिपोर्ट पर चुनाव आयोग कहा कि आचार संहिता का उल्लंघन नहीं हुआ है. आयोग ने कहा कि ये भर्ती प्रक्रिया चुनाव की घोषणा से पहले शुरू गई थीं. हालांकि, ये सुनिश्चित करने के लिए कि किसी को किसी तरह का कोई अनुचित लाभ न मिल, चुनाव आयोग ने निर्देश दिया कि इन भर्ती के रिजल्ट विधानसभा चुनाव के पूरा हो जाने तक जारी नहीं किए जाएंगे.

राज्य में ये भर्ती प्रक्रिया हरियाणा स्टाफ सलेक्शन कमीशन और हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन की तरफ से किए जा रहे थे. बता दें कि चुनाव की घोषणा के बाद से ही हरियाणा में आचार संहित लागू हो चुकी है. राज्य की 90 विधानसभा सीटों पर 1 अक्टूबर को चुनाव होंगे और 4 अक्टूबर को नतीजे जारी किए जाएंगे.

हरियाणा चुनाव से जुड़ी जरूरी बातें

बता दें कि राज्य में 2.03 करोड़ से अधिक मतदाता हैं. आम मतदाताओं में 1,07,14,565 पुरुष, 95,03,407 महिलाएं और 455 ट्रांसजेंडर हैं. सर्विस मतदाताओं में 1,04,456 पुरुष और 4,748 महिलाएं हैं. 85 वर्ष से अधिक आयु के 2,42,818 मतदाता हैं, जबकि 9,554 मतदाता 100 वर्ष से अधिक आयु के हैं. साथ ही, 18-19 वर्ष आयु वर्ग के 4,82,896 मतदाता हैं. चुनाव के लिए अधिसूचना पांच सितंबर को जारी की जाएगी और 12 सितंबर नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि होगी. नामांकन की जांच की अंतिम तिथि 13 सितंबर होगी, जबकि नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 16 सितंबर तय की गई है.

Related Articles

Back to top button