Donald Trump on Russia: ‘मुझे इसके बारे में कुछ नहीं पता’, भारत ने खोलकर सामने रखा अमेरिका का सच तो चौंक गए ट्रंप

रूस से अमेरिका के व्यापार को लेकर डोनाल्ड ट्रंप खुद घिर गए हैं. ये ऐसे समय में सामने आया जब ट्रंप ने भारत पर रूस से तेल खरीदना बंद करने का दबाव बढ़ा दिया है.अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार (5 अगस्त, 2025) को कहा कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है कि अमेरिका रूस से यूरेनियम और उर्वरक खरीदता है. ये दावा भारत ने मॉस्को के साथ अपने निरंतर तेल व्यापार को लेकर पश्चिमी देशों की तरफ से की जा रही आलोचनाओं के जवाब में किया है.  जब भारत ने दावा किया कि वॉशिंगटन रूस के साथ व्यापार जारी रखते हुए उसे अनुचित तरीके से निशाना बना रहा है तो इस पर ट्रंप ने कहा, “मुझे इसके बारे में कुछ नहीं पता. मुझे इसकी जांच करनी होगी.”

100 प्रतिशत टैरिफ लगाने के सवाल पर ट्रंप ने क्या कहा ?
ANI के मुताबिक चीन सहित रूसी ऊर्जा खरीदने वाले सभी देशों पर 100 प्रतिशत टैरिफ लगाने के बारे में पूछे जाने पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, ‘मैंने कभी प्रतिशत नहीं कहा, लेकिन हम इसका एक बड़ा हिस्सा लगाएंगे. हम देखेंगे कि अगले कुछ समय में क्या होता है. कल हमारी रूस के साथ बैठक है.’ इसके अलावा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि यह बाइडेन का युद्ध है और हम इससे बाहर निकलने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. मैंने पिछले पांच महीनों में पांच युद्ध रोके हैं और सच कहूं तो मैं चाहता हूं कि यह छठा युद्ध हो. बाकी युद्ध मैंने कुछ ही दिनों में रोक दिए, लगभग सभी जिनमें भारत और पाकिस्तान भी शामिल हैं और मैं पूरी लिस्ट गिनवा सकता हूं, लेकिन आप भी उतना ही जानते हैं जितना मैं.”

भारत का जवाब
विदेश मंत्रालय के अनुसार, अमेरिकी कंपनियां रूस से परमाणु उद्योग के लिए यूरेनियम हेक्साफ्लोराइड, इलेक्ट्रिक वाहन क्षेत्र के लिए पैलेडियम, उर्वरक और रसायन खरीदना जारी रखे हुए हैं, जबकि वे भारत पर अपने व्यापारिक संबंधों को कम करने का दबाव बना रही हैं. यह ऐसे समय में आया है जब ट्रंप ने भारत पर रूस से तेल खरीदना बंद करने का दबाव बढ़ा दिया है और चेतावनी दी है कि अगले 24 घंटों के भीतर अतिरिक्त शुल्क लगाए जा सकते हैं.

Related Articles

Back to top button