Dipika Kakar ने ट्रोलिंग के बाद पहली बार पहलगाम आतंकी हमले पर तोड़ी चुप्पी

पॉपुलर टीवी कपल दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम पहलगाम आतंकी हमले से ठीक पहले तक कश्मीर में छुट्टियां एन्जॉय करने गए थे। कपल पहलगाम भी गया था और कश्मीर से 22 अप्रैल की सुबह ही दिल्ली के लिए रवाना हुए थे। उन्होंने एक पोस्ट भी शेयर किया था जिसके बाद दीपिका और शोएब को बुरी तरह ट्रोलिंग सहनी पड़ी थी।

दीपिका कक्कड़ ने एक हफ्ते के बाद पहलगाम आतंकी हमले पर अपना रिएक्शन दिया है। उन्होंने हमले वाले दिन एक पोस्ट शेयर किया था जिसमें उन्होंने कहा था कि वह सुरक्षित हैं और नया व्लॉग जल्द ही आएगा। नए व्लॉग को लेकर अपडेट देने पर दीपिका और शोएब इब्राहिम को बुरी तरह ट्रोल किया गया था। हाल ही में, शोएब ने ट्रोल्स को लताड़ा था और अब दीपिका ने हमले पर अपना पहला रिएक्शन दिया है।

हमले से सहमीं दीपिका कक्कड़
दीपिका कक्कड़ ने एक हालिया व्लॉग में कहा, “जब हम दिल्ली में लैंड हुए तब हमें पहलगाम आतंकी हमले के बारे में पता चला। हमें सिर्फ इतना पता था कि वहां कुछ हुआ है, लेकिन दिल्ली पहुंचने के बाद हमें स्थिति की गंभीरता के बारे में पता चला। भयानक कहूं या दर्दनाक, पूरी तरह से हिला के रख दिया है।”

आतंकवादियों को की सजा देनी की मांग
दीपिका कक्कड़ ने आगे यह भी बताया कि कश्मीर बहुत वेलकमिंग है। वहां उन्हें सुकून मिलता है। आगे उन्होंने आतंकवादियों को सजा देने की मांग की। ससुराल सिमर का एक्ट्रेस ने कहा, “मैं तो दिल से दुआ करती हूं कि वो चार लोग जिनके स्केच रिलीज हुए हैं, वो पकड़े जाए और जो लोग इसके पीछे हैं, उन सभी को भी यही सब सहना चाहिए। जिस तरह से इन मासूम लोगों ने उनके कारण कष्ट झेले हैं, उन्हें भी कष्ट सहना चाहिए और अपने दर्द से गुजरना चाहिए।” मालूम हो कि पहलगाम अटैक में करीब 26 लोगों की जान गई थी।

दीपिका कक्कड़ अभी टीवी इंडस्ट्री से दूर हैं। ससुराल सिमर का सीरियल में उन्हें आखिरी बार देखा गया था। वह सेलिब्रिटी मास्टरशेफ का भी हिस्सा थीं, लेकिन उन्होंने तबीयत ठीक न होने के चलते शो को बीच में ही छोड़ दिया था।

Related Articles

Back to top button