Delhi Weather: दिल्ली में मौसम ने बदला मिजाज, तेज हवाएं कर सकती हैं परेशान, एयर पॉल्यूशन में सुधार

दिल्ली में गुरुवार को न्यूनतम तापमान 24.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. दिन में तेज हवाओं से मौसम सुहावना रहा. एक्यूआई 89 रहा, जो ‘संतोषजनक’ श्रेणी में आता है. दिल्लीवासियों के लिए गुरुवार की सुबह राहतभरी रही. राजधानी में आज (11 सितंबर) न्यूनतम तापमान 24.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक, दिन में सतही हवाएं तेज चलने की संभावना है.

मौसम विभाग का कहना है कि इस समय दिल्ली में नमी और तापमान का संतुलन लोगों को उमस से राहत दिला रहा है. तेज हवाएं चलने से दोपहर का मौसम भी थोड़ा सुहावना महसूस होगा. अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है.

नमी का स्तर 71 फीसदी

सुबह साढ़े 8 बजे आर्द्रता का स्तर 71 प्रतिशत रिकॉर्ड किया गया. मौसम विभाग के अनुसार, हवा में नमी का यह स्तर सामान्य है. नमी की वजह से सुबह-सुबह हल्की उमस जरूर महसूस हुई, लेकिन तेज हवा ने इसे ज्यादा परेशान नहीं होने दिया.

दिल्ली में लंबे समय बाद वायु गुणवत्ता पर अच्छी खबर सामने आई है. आज सुबह 9 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 89 दर्ज किया गया, जो ‘संतोषजनक’ श्रेणी में आता है. इसका मतलब है कि दिल्ली की हवा फिलहाल लोगों की सेहत के लिए ज्यादा नुकसानदेह नहीं है.

क्या कहता है एक्यूआई का पैमाना

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) को अलग-अलग श्रेणियों में बांटा गया है. अगर एक्यूआई 0 से 50 के बीच रहता है तो हवा ‘अच्छी’ मानी जाती है.

वहीं 51 से 100 तक का स्तर ‘संतोषजनक’ माना जाता है. 101 से 200 तक पहुंचने पर हवा की स्थिति ‘मध्यम’ कहलाती है. 201 से 300 का स्तर ‘खराब’, 301 से 400 ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच होने पर यह ‘गंभीर’ श्रेणी में आता है.

मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले कुछ दिनों तक दिल्ली के तापमान में ज्यादा उतार-चढ़ाव नहीं होगा. अधिकतम तापमान 33 से 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 24 से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है.

इस दौरान तेज हवाएं चलने की संभावना है, जिससे राजधानी में मौसम सुहावना बना रहेगा. साथ ही, हवा की रफ्तार बढ़ने से प्रदूषण का स्तर भी घट सकता है और लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है.

Related Articles

Back to top button